भारत
राजधानी ट्रेन टिकट नही हुआ कन्फर्म, तो एयर इंडिया में मिलेगा सफर करने का मौका!
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। अब आपको ट्रेन की टिकट बुक कराने पर हवाई यात्रा का आनंद उठाने को मिलेगा। जी हां, खबर यह है कि यदि आप राजधानी के फर्स्ट एसी का टिकट बुक कराते हैं, और आपकी टिकट कन्फर्म नही होती तो आपको एयर इंडिया में सफर करने का मौका दिया जाएगा।
बुधवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एयर इंडिया के चेयरमैन और एमडी अश्विनी लोहानी ने इस बात की जानकारी दी है। इसी के साथ आईआरसीटीसी से भी इस खबर की पुष्टी की है।
एयर इंडिया
लोहानी ने कहा, “टिकट कन्फर्म न होने पर यात्री को अगले 24 घंटो के लिए एयर इंडिया के टिकट का विकल्प दिया जाएगा।”
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको एसी फर्स्ट क्लास का किराया जबकि एसी सैकेंड पैसेंजर को एसी सेंकड क्लास के किराये के साथ 1500 रूपए ज्यादा देने होंगे।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in