भारत

Train Accident: यूपी में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 12 बोगियां पलटीं, सीएम योगी ने जताया दुख

यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 27 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा ट्रेन दुर्घटना पर दुख जताया।

Train Accident: सीएम योगी ने राहत एवं बचाव कार्य के दिए निर्देश, जानिए पूर्वात्तर रेलवे ने क्या बताया


Train Accident: यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 27 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। हादसे को देखते हुए ऐसा लगता है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा ट्रेन दुर्घटना पर दुख जताया। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं।

जानिए पूर्वात्तर रेलवे ने क्या बताया

वहीं रेलवे की राहत एवं बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। पूर्वात्तर रेलवे ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। साथ ही रेल यात्रियों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है।

असम के सीएम ने जताया दुख

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के आदेश दिए हैं।

यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था

हादसे के बाद गई ट्रेन रूट्स बदले गए हैं. वहीं, जो यात्री इस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, उनकी आगे की यात्रा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है. इसी ट्रेन से पैसेंजर अपने गंतव्य तक जाएंगे. मनकापुर से डिब्रूगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन जाएगी

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया दुख

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल हादसे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया परपोस्ट शेयर करते हुए दुख जताया है. उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का पटरी से उतरना इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे मोदी सरकार ने व्यवस्थित रूप से रेल सुरक्षा को खतरे में डाला है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं, और घायलों के लिए प्रार्थना है

रेलवे ने हादसे पर क्या कहा?

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच गुरुवार को दोपहर बाद चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। हादसे के कारण सम्बन्धित रेल खंड पर कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दूसरे रास्ते से चलायी जा रही है।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

– कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984

– फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966

– मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410

– सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798

– तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959

– डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

Read More: Haridwar Bus Accident: हरिद्वार में पुल से नीचे गिरी यूपी रोडवेज की बस, दर्जनों यात्री घायल

इन ट्रेनों के बदले रूट

ट्रेन नंबर 12598 मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 15204 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 12532 लखनऊ गोरखपुर एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 15652 जम्मू तवी गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस

14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस

14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस

15273 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस

15653 गुवाहाटी जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस

15273 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस

15653 गुवाहाटी जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button