कर्नाटक में हुआ दर्दनाक हादसा, शाल्मला नदी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की डूबने से मौत : Karnataka
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में एक हादसे में पांच लोगों की शाल्मला नदी में डूबकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम ने तीन लोगों के शव नदी से निकाल लिए, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
त्रासदी में डूबे पांच लोग, मछुआरों की मदद से तीन शव बरामद दो की तलाश जारी : Karnataka
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में एक हादसे में पांच लोगों की शाल्मला नदी में डूबकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम ने तीन लोगों के शव नदी से निकाल लिए, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
शाल्मला नदी में हुआ हादसा –
दक्षिण कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में सिरसी के पास शाल्मला नदी में रविवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों के डूबने से मौत हो गई है। इस परिवार के पांच सदस्यों में से तीन सदस्यों के शव पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय मछुआरों की मदद से बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने कहा कि अब तक बरामद किए गए शवों में दो पुरुष सदस्य और एक महिला का शव शामिल है। और साथ ही पुलिस ने ये भी कहा कि परिवार के सदस्यों की पहचान मोहम्मद सलीम (44), नादिया (20), मिस्बाह (21), नबील (22) और उमर (16) के रूप में कर ली गई है।
Read more:- Karnataka Bandh: कर्नाटक बंद का दिखा भारी असर, जानिए किस कारण बंद रहा शहर
एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत –
दक्षिण कर्नाटक के शलमाला नदी तट एक पर्यटन स्थल है। लोग यहां छुट्टियों में बड़ी संख्या में घुमने के लिए आते हैं और शाम तक रुकते हैं। भूटानागुंडी, जहां नदी में यह हादसा हुआ, वह स्थान बहुत गहरा है और यहां फिसलन भरी चट्टानों के कारण लोगों को पानी में जाने से रोकने के लिए एक साइनबोर्ड भी लगाया गया है। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद ये पता चला है कि रमनाबेल और कस्तूरबानगर के एक ही परिवार के करीब 25 लोग रविवार को शल्मला नदी पर भूटानागुंडी के पास घूमने गए थे। इसी दौरान उनके साथ आया एक बच्चा खेलते-खेलते नदी के पानी में गिर गया। मौलाना अहमद तुरंत पानी में कूद पड़े और बच्चे को पानी से उठाकर उसकी मां नादिया को दे दिया, लेकिन बच्चे को किनारे पर छोड़कर पानी से बाहर आने के दौरान मौलाना और नादिया दोनों गलती से पानी में फिसल गए और डूब गए। यह देख तीन अन्य लोग उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गए और वो भी नदी मे डूब गए।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com