Tomato Price today: दिल्ली एनसीआर में आज से मिलेगा सस्ता टमाटर, जानें कितनी होगी कीमत
राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) ने एलान किया की दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन के माध्यम से 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दरों पर टमाटर बेचा जाएगा।
Tomato Price today: यूपी और राजस्थान के इन शहरों में मोबाइल वैन में बिकेगा सस्ता टमाटर
Tomato Price today: राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) ने एलान किया की दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन के माध्यम से 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दरों पर टमाटर बेचा जाएगा।
टमाटर की बढ़ती कीमतों से लोग काफी परेशान है। जहां टमाटर की कीमत पिछले महीने 30 से 40 रुपये थी, कुछ दिनों बाद टमाटर की कीमतों ने सेंचुरी मारी। वहीं, बीते कुछ दिनों टमाटर की कीमतों ने डबल सेंचुरी मारी है। बता दें कि रिटेल शॉप पर टमाटर 150 से 160 रुपये प्रति किलो में बेचा जा रहा है।
मानसून की बारिश के चलते टमाटर ही नहीं अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान पर पहुंच चुके हैं। मंडी भी 80 से 100 रुपये प्रति किलो के दाम में दुकानदारों को खरीदना पड़ रहा है। इसी बीच आज दिल्ली एनसीआर के लोगों को टमाटर की कीमतों में राहत मिलने वाली है।
NCCF ने किया ऐलान
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ ने ऐलान किया है कि जनता को राहत देने के लिए दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन से आज यानी शुक्रवार से 90 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू होगी। दिल्ल एनसीआर में मोबाइल वैन विभिन्न स्थानों पर 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू करेगा। एनसीसीएफ ने बताया कि सस्ते टमाटरों की बिक्री दिल्ली से सटे नोएडा में भी की जाएगी। शुक्रवार को नोएडा के रजनीगंधा चौक स्थित एनसीसीएफ कार्यालय में और ग्रेटर नोएडा और अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से टमाटर बेचे जाएंगे।
सरकार ने टमाटर खरीदने की जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) को दी है। डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स (Department of ConsumerAffairs) ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का फैसला किया है और टमाटर की कीमतों पर नकेल कसने के लिए बड़े उपभोग वाले डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर वितरित किए जाएंगे, दक्षिण और पश्चिमी भारत में सबसे ज्यादा करीब 56 से 58 फीसदी टमाटर का उत्पादन होता है।
Read more: McDonalds India: अब मैकडॉनल्ड्स के मेन्यू में टमाटर नहीं होगा शामिल
Cooperative NCCF to sell tomatoes via mobile vans in Delhi-NCR at discounted rate of Rs 90/kg from Friday: Govt officials
— Press Trust of India (@PTI_News) July 13, 2023
आपको बता दें कि रेलवे, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने बीती 12 जुलाई को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उपभोक्ताओं को अब सस्ते दामों में पर मिलेगा टमाटर।
सस्ते दामों पर मिलेगा उपभोक्ताओं को टमाटर।
📖 https://t.co/MGAcdNRPto pic.twitter.com/7egYujpx8W
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 12, 2023
Read more: Tomato price: टमाटर की कीमत हुई शतक के पार, जानें बढ़ते दामों की वजह
उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी शुरू होगा बिक्री
सहकारी संस्था ने जानकारी दी कि सप्ताहांत के दौरान लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे अन्य शहरों में बिक्री शुरू करेगी। सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नेफेड को केंद्र सरकार से टमाटर बेचने का आदेश मिला है। देश के कई हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है, जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर भारी असर पड़ रहा है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com