भारत

बापू की आज 68वीं पुण्यतिथि! वहीं गोडसे की पुस्तक पर खड़ा हुआ विवाद!

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 68वीं पुण्यतिथि है, आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को बापू की नाथूराम गोडसे ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।

गांधी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें शत्-शत् नमन करते हुए ट्वीट किया कि हमारे बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्र के सम्मान में आज 11 बजे दो मिनट का मौन रखने की भी अपील की है।

इसी बीच, गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उनके हत्यारे नाथुराम गोडसे पर किताब के विमोचन कार्यक्रम होने से विवाद उत्पन्न हो गया है। नवगठित गोवा फारवर्ड पार्टी ने इसका विरोध किया है।

Gandhi_smiling_R

अनूप अशोक सरदेसाई ने ‘नाथूराम गोडसे- द स्टोरी ऑफ ऐन एसासिनी’ नाम से पुस्तक लिखी है, आज इसका विमोचन मडगांव के सरकारी रवीन्द्र भवन में किया जाएगा। वहीं गोवा फारवर्ड पार्टी के सचिव लोलिणकर ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि ऐसे राष्ट्रविरोधी के लिए सरकारी परिसर का उपयोग होना रोका जाना चाहिए, इसके साथ उन्होंने यह तक कहा है कि यदि वहां कार्यक्रम हुआ तो उनकी पार्टी वहां सत्याग्रह करेगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button