भारत

बेटे के लिए नारायण दत्त तिवारी ने थमा बीजेपी का हाथ

बेटे के लिए बीजेपी का हाथ थमा नारायण दत्त तिवारी ने थमा बीजेपी का हाथ

राजनीति के दिग्गज नेता और यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे चुके नारायण दत्त तिवारी ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दमन छोड़ दिया है। आज एनडी तिवारी ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है। अमित शाह की मौजदूगी में दिल्ली में एनडी तिवार ने बीजेपी की सदस्यता स्वीकार की।

नारायण दत्त तिवारी ने थमा बीजेपी का हाथ
नारायण दत्त तिवारी ने थमा बीजेपी का हाथ

बेटे के टिकट दिलाना चाहते हैं

नारायण दत्त तिवारी के साथ उनका बेटा रोहित शेखर भी बीजेपी में शामिल हो गया है। इससे पहले उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा समेत नौ कांग्रेस विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य भी बीजेपी में शामिल हो गए थे।

बीजेपी में हो सकता है एनडी तिवारी को बेटे को टिकट मिल जाएं।  गौरतलब है  कि तिवारी चाहते थे कि उनके  बेटे रोहित को कुमाऊं रीजन से टिकट मिल जाएं जिसके लिए बीजेपी तैयार हो गई है।

बेटे को बीजेपी से टिकट दिलाकर एनडी तिवारी उसका राजनीतिक करियर सवारना चाहते हैं। वह चाहते है कि बेटा विधायक बन जाएं। जिसके लिए बीजेपी ही उन्हें टिकट दे रही है।

चार साल पहले रोहित को स्वीकारा था

इससे  पहले साल 2014 में एनडी तिवारी ने दिल्ली हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद रोहित को अपना बेटा स्वीकारा था। रोहित की मां उज्जवला शर्मा ने अदालत में पितृत्व वाद दायर किया था। उज्जवला ने दावा किया था कि एनडी तिवारी है उनके बेटे रोहित के जैविक पिता।

जिसके बाद एनडी तिवारी, उज्जवला शर्मा और रोहित का ब्लड सैंपल डीएनए टेस्ट किया। सेंटर फोर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायएग्नोस्टिक्स ने एनडी तिवारी, रोहित शेखर और रोहित की मां उज्ज्वला शर्मा की डीएनए जांच की थी। इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली हाइकोर्ट ने एनडी तिवारी को रोहित शेखर का जैविक पिता माना था और खुद तिवारी ने उन्हें अपना बेटा स्वीकार किया था।

Back to top button