भारत
इस साल मेघा की रहेगी मेहरबानी, समान्य से अधिक रहेगा मानसून
पिछले दो साल से सूखे की चपेट में आए भारत के लिए एक खुशखबरी है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल मानसून के समान्य से भी अच्छा रहने की संभावना है। इस साल मानसून चार महीने यानी जून से सितंबर तक के बीच रहेगा, जिसमें 106 फीसदी बारीश होने की उम्मीद की जा रही है।
इस खुशखबरी की जानकारी मंगलवार को मौसम विभगा के महानिदेशक डॉ राठौर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान दी।
गौरतलब है कि बारीश होने से न केवल कृषि क्षेत्र में सहयोग मिलेगा बल्कि देश की आर्थिक व्यवस्था में भी बढ़ोत्तरी होगी।
बेहतर मानसून से खरीफ की फसल की बंपर पैदावर होने की उम्मीद है। पिछले साल सूखे के कारण कुल उत्पादन में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी, जिसमें मानसून अनुसार 14 फीसदी कम रहा था।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in