राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई समझौता नहीं- जितेंद्र सिंह
कश्मीर में अमन शांति की बहाली के लिए आज फिर दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल की सर्वदलीय बैठक हुई है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक संसद भवन परिसर में हुई है।
सूत्रों की मानें तो बैठक को दौरान कश्मीर के हालात के साथ-साथ अलगाववादियों को लेकर अगले कदम और रणनीति पर चर्चा की।
जितेंद्र सिंह
शांति बहाली क बारे में प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि जम्मू कश्मीर से संबधित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राष्ट्रीय संप्रभुता के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं हो सकता है। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र और जम्मू कश्मीर सरकार से सभी पक्षकारों के साथ बातचीत शुरु करने की अपील की।
बैठक के बाद जितेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभ्य समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। घाटी में घायलों के लिए इलाज के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी।
साथ ही कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से अपील की गई है कि कश्मीर के लिए बातचीत के जरिये समस्या का हल निकाले। घाटी में स्कूल कॉलेज जल्दी खुलें।