भारत
ताजमहल की मीनार का गुंबद टूट कर गिरा!
खूबसूरत ताज महल की खूबसूरती पर अब थोड़ी फीकी पड़-सी गई है। जी हां, सोमवार को ताजमहल की चार मीनार में से एक मीनार का गुंबद मरम्मत कार्य के दौरान गिर गया। मीनार की सफाई के दौरन इसके दो हिस्से हो गए और वह टूट के नीचे गिर गया।
वहीं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का कहना है कि गुंबद गिरा नही है, बल्कि कमजोर स्थिति के कारण उसे निकाला गया है।
पिछले कुछ महिनों से ताज महल के सफेद संगमरमर के पत्थरों की सफाई का काम चल रहा है। जिनमें से एक मीनार की सफाई हो चुकी है और तीन पर काम चल रहा है।
गुंबद का वह हिस्सा खराब न दिखे इसलिए फिलहाल उसे हरे कपड़े से ढ़क दिया गया है। जल्द ही उस गुंबद को ठीक कराकर उसके स्थान पर लगवा दिया जाएगा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in