अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, क्या MP में फिर होगा ‘शिव’ का राज? : Hindi News Today
आज सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाने वाले है तथा आज एमपी में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, इसमें सीएम का नाम पर मुहर लग सकती है।
पीएम मोदी भारत @ 2047: वायस ऑफ यूथ करेंगे लॉन्च,संसद के शीतकालीन सत्र का आज है छठा दिन : Hindi News Today
आज सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाने वाले है तथा आज एमपी में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, इसमें सीएम का नाम पर मुहर लग सकती है।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला –
सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज अपना फैसला सुनाएगा। ये अनुच्छेद 370 पर फैसले पर चीफ जस्टिस ने कहा है कि राज्य में युद्ध के हालातों की वजह से अनुच्छेद 370 एक अंतरिम व्यवस्था थी। अनुच्छेद 370 3 के तहत राष्ट्रपति को यह अधिसूचना जारी करने की शक्ति है कि अनुच्छेद 370 का अस्तित्व समाप्त हो जाता है और जम्मू-कश्मीर संविधान सभा के भंग होने के बाद भी अनुच्छेद 370 अस्तित्व में रहेगा। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हमने उस दौरान राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन पर फैसला नहीं लिया गया था। उस समय के स्थिति के अनुसार राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है। अनुच्छेद 356 में राष्ट्रपति को शक्तियां हासिल हैं और उसे चुनौती नहीं दी जा सकती है। संवैधानिक स्थिति यही है कि उनका उचित इस्तेमाल होना चाहिए। अनुच्छेद 356 – राज्य सरकार भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाने की बात करता है। राष्ट्रपति शासन के दौरान केंद्र राज्य सरकार की जगह फैसले ले सकती है। संसद राज्य विधानसभा की जगह काम कर सकता है।
Supreme Court upholds abrogation of Article 370, says Assembly polls must be held by September 2024
Read @ANI Story | https://t.co/62HM7wCER5#SupremeCourt #Article370 #Article370Verdict pic.twitter.com/9Akm44L9ps
— ANI Digital (@ani_digital) December 11, 2023
We’re now on WhatsApp. Click to join
भारत @ 2047: वायस ऑफ यूथ होगा लॉन्च –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ‘विकसित भारत @2047: वॉयस ऑफ यूथ’ पोर्टल लॉन्च करेंगे और इस अवसर पर पीएम देशभर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, संस्थानों के प्रमुखों और संकाय सदस्यों को भी संबोधित करने वाले है। पीएम नरेंद्र मोदी का मकसद देश की राष्ट्रीय योजनाओं, प्राथमिकताओं और लक्ष्यों के निर्माण में देश के युवाओं को सक्रिय रूप से शामिल करना है। ‘विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज’ पहल देश के युवाओं को विकसित भारत के दृष्टिकोण में विचारों का योगदान करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।
We have the next 25 years of Amrit Kaal ahead of us.
To achieve Viksit Bharat, we must work nonstop towards the mission, says PM @narendramodi at the launch of Viksit Bharat @2047: Voice of Youth#HamaraSankalpViksitBharat#ViksitBharatSankalpYatra pic.twitter.com/7gARwAr7SO— Viksit Bharat (@HSVB2047) December 11, 2023
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का चुनाव –
चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर एक सप्ताह से चल रही संशय सोमवार को विधायक दल की बैठक में समाप्त होने की उम्मीद की जा रही है। मध्य प्रदेश में पार्टी ओबीसी वर्ग से किसी को मुख्यमंत्री बनाती है तो शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद सिंह पटेल और भूपेंद्र सिंह में से किसी के नाम पर सहमति हो सकती है। वैसे तो छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तय हो गया है, अब बारी मध्य प्रदेश व राजस्थान राज्य की है। आज शाम चार बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जा सकता है। इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, ओबीसी मोर्चा प्रमुख डा. के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित रहेंगे। भाजपा से निर्वाचित सभी 163 विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। इनमें अधिकतर विधायक भोपाल पहुंच चुके हैं।
संसद के शीतकालीन सत्र छठा दिन –
संसद के शीतकालीन सत्र का आज बेहद अहम दिन हो सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश कर सकते है। और साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे। वहीं विपक्षी दल आज भी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के मुद्दे पर हंगामा कर सकते हैं। बीते शुक्रवार को ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द हो गई थी। वहीं, झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर मिले 350 करोड़ से ज्यादा कैश मामले को लेकर बीजेपी भी कांग्रेस पर भारी हो सकती है। वैसे ओडिशा IT छापे में कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े परिसरों से करोड़ों की नकदी बरामद होने के बाद भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।
#WATCH दिल्ली: ओडिशा IT छापे में कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े परिसरों से करोड़ों की नकदी बरामद होने के बाद भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/A7l0ywoIac
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2023
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com