भारत

Special Train: दिल्ली से बनारस के लिए चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन, ये रहेगी टाइमिंग

यूपी के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत बनारस से जम्मूतवी के लिए 13 अगस्त से विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। जबकि आगरा कैंट से अहमदाबाद के बीच ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाएंगे।

Special Train: त्योहार स्पेशल ट्रेन 14 और 18 अगस्त को चलेगी, इन स्टेशनों पर है ठहराव


Special Train: यात्रियों की सहूलियत के लिए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से लेकर बनारस के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इससे स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के मोके पर घर जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। अधिकारियों ने बताया है कि पूर्व दिशा की ज्यादा ट्रेनों में भीड़ देखने को मिलती है। कंफर्म टिकट मिलने में काफी परेशानी झेलने को मिल रही। यात्रियों की दिक्कत को देखकर विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है।

ये रहेगी टाइमिंग

04016 नंबर की नई दिल्ली-बनारस ट्रेन 14 अगस्त को नई दिल्ली से रात 11 बजे निकल कर अगले दिन 10.25 बजे बनारस जाएगी। वहीं, वापसी में 04015 नंबर की बनारस-नई दिल्ली ख़ास ट्रेन 15 अगस्त को बनारस से दोपहर 12 बजे चल कर उसी दिन रात 10.35 बजे नई दिल्ली जाएगी।

ये रहेगा ट्रेन का रूट

वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली ख़ास ट्रेन मार्ग में गाजियाबाद, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। अधिकारियों ने बताया कि हर रूट पर यात्रियों की भीड़ का संमान देखकर ख़ास ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। पूर्व दिशा के लिए काफी ट्रेनों की घोषणा की गई है।

त्योहार स्पेशल ट्रेन 14 और 18 अगस्त को चलेगी

इसके अलावा त्योहार विशेष ट्रेनों में 04080 दिल्ली-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन 14 और 18 अगस्त को रात 9:10 बजे चलने के बाद गाजियाबाद, मुरादाबाद होते हुए रात 2:25 बजे बरेली आएगी। यहां से लखनऊ, मां बेलहा देवी प्रतापगढ़ होते हुए अगले दिन दोपहर 2:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04079 वाराणसी-दिल्ली त्योहार विशेष ट्रेन 15 और 19 अगस्त को शाम 7:45 बजे वाराणसी से चलने के बाद अगले दिन सुबह 7:30 बजे बरेली आएगी और दोपहर 1:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। रेलवे ने इसकी समय सारणी जारी कर दी है।

Read More: Delhi Traffic Advisory: स्वतंत्रता दिवस के रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये प्रमुख मार्ग होंगे बंद

बनारस से जम्मूतवी वाया लखनऊ विशेष ट्रेन 13 से चलेगी

रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नंबर 04623 बनारस से श्रीमाता वैष्‍णो देवी वाया लखनऊ चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन 13, 20 और 27 अगस्त को चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 04623 वाराणसी से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर रात 11:20 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन सुबह 11:25 बजे कटरा पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन दोनों दिशाओं में शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, ढंडारी कलां, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली व मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर रुकेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04624 श्रीमाता वैष्‍णो देवी से बनारस वाया लखनऊ चलाई जाएगी। यह ट्रेन 11, 18 और 25 अगस्त को चलाई जाएगी। स्पेशल ट्रेन नंबर 04624 कटरा से 11, 18 और 25 अगस्त को रात 11:45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 7:50 बजे अंबाला कैंट और रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button