स्वर्ण बांड योजना का दूसरा चरण
भारत सरकार ने सार्वभौमिक स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2015-16 में की थी जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है। इस योजना से सोने की मांग में कमी आएगी और हर साल 300 टन सोने के सिक्कों की खरीद के लिए किये जाने वाले निवेश को स्वर्ण बांड में लगाया जा सकेगा।
अब, सोने की मांग में कमी लाने के मकसद से सरकार सार्वभौमिक स्वर्ण बांड योजना का दूसरा चरण 18 जनवरी को शुरू करने जा रही है। यह योजना अगले सप्ताह पांच दिन तक खुली रहेगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है की स्वर्ण बांड योजना 18 से 22 जनवरी तक खुली रहेगी।
पहले चरण की स्वर्ण बांड योजना नवम्बर 2015 में शुरू की गयी थी। इस दौरान सरकार ने 915.95 किलोग्राम सोने पर आधारित 246 करोड़ रुपए मूल्य के स्वर्ण बांड की बिक्री की। साथ ही अरुण ने बैंकों के चेयरमैन से यह भी कहा है की वे “सॉवरेन गोल्ड बांड योजना” के दूसरे चरण में संभावित ग्राहकों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने में अपना पूरा प्रयास भी करें।