भारत

2 जी घोटाले के आरोपी रवि कांत रुइया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

सुप्रीम कोर्ट ने 2 जी घोटाले के आरोपी रवि कांत रुइया की विदेश जाने की अर्जी ठुकरा दी है।

supreme-court-650-400_650x400_71470736832

सुप्रीम कोर्ट

रविे कांत की अर्जी ठुकरते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कि इस मामले में हमारा अनुभव ठीक नहीं रहा है। आपके जैसा एक व्यक्ति विदेश गया और फिर वापस नहीं लौटा। दरअसल, एस्सार के रवि कांत रुइया ने बिजनेस के काम से कनाडा, सऊदी अरब, यूके और  मॉस्को जाने की इजाजत मांगी थी। रवि कांत का कहना था कि इन जगहों पर उनका बिजनेस लिंक है।

रवि कांत रुइया की ओर से यह भी दलील दी गई थी, कि वो 2जी मामले में सिर्फ धोखाधडी के आरोपी हैं। मगर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में इसका पुरजोर विरोध कहते हुए कहा कि अगर उन्हें विदेश जाने की इजाजत दी गई तो ये आशंका है कि वह वापस नही लौटें क्योंकि वो एक NRI हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button