Rewa firing: टीआई को गोली मारने वाले एसआई का ऑडियो वायरल, कहा- किसी चीज की अति हो जाएगी तो यही होगा
बीआर सिंह ने गुरुवार को थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को उनके चेंबर में घुसकर गोली मारी थी।गोलीकांड के बाद एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Rewa firing: बीआर सिंह ने गुरुवार को थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को उनके चेंबर में घुसकर गोली मारी थी,SI बीआर सिंह ने गोली मारने की वजह का किया खुलासा
रीवा के सिविल लाइन थाने में हुए गोलीकांड के बाद एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें SI बीआर सिंह ने गोली मारने की वजह का खुलासा किया है। ऑडियो में बीआर सिंह ने कहा कुछ हुआ होगा तभी तो हुआ है, उन्होंने कहा कि कभी मैंने अधर्म किया है, किसी चीज की अति हो जायेगी तो यही होगा।
वायरल ऑडियो में कहा –
एसआई बीआर सिंह ने कहा कि “मैंने उसको गोली छुआई है, और बवंडर ऐसा मचा रखा है जैसे मार दिया हो। उसको अहसास कराया है कि तू अन्याय ना कर, अन्याय की लंबी कड़ी है यह बता नहीं सकता। धर्म के खिलाफ अधर्म किया जा रहा था, ये कोई अचानक नहीं हुआ है। उसको अहसास कराने के इरादे से ये गोली चलाई गई थी। अगर मैं उसको निशाना लगाकर गोली मारता तो वह बचता ही नही।
रीवा में थाने के अंदर हुई गोलीबारी –
रीवा के सिविल लाइन थाने में एसआई बीआर सिंह ने गुरुवार को थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को उनके चेंबर में घुसकर गोली मार दी। बीआर सिह कमरे में बंद थे, उस दौरान वह फोन और वायरलेस से लगातार बातें कर रहे थे। बीआर सिंह नशे में थे और उनके पास दो लोडेड रिवाल्वर थी।ट्रांसफर को लेकर विवाद हुआ और बीआर सिंह ने सरकारी पिस्टल लोड की और टीआई के कमरे में दाखिल हो गए, इसके बाद गोली चला दी।
छह घंटे बाद पुलिस ने कस्टडी –
फायरिंग की घटना के बाद से टीआई के चेंबर में बंद आरोपी एसआई को करीब छह घंटे बाद पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है। वहीं एडीजी ने आरोपी SI को बर्खास्त कर दिया है। टीआई गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। भोपाल और जबलपुर से आई डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी कर उनके कंधे में धंसी गोली को निकाला था। टीआई की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com