भारत

प्रधान सलाहकार बनें रतन पी वटल

पूर्व वित्त सचिव रतन पी वटल को सामजिक क्षेत्र के लिए नीति आयोग में प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया है। रतन पी वटल को यह विभाग तीन साल तक के दिया जाएगा। यह फैसला कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा लिया गया है।

वटल फरवरी को ही सेवानिवृत्त हुए है। वह आंध्रप्रदेश कैडर के आईएएस आधिकारी हैं। जो पिछले साल अगस्त से इस साल के अप्रैल की बीच वित्त सचिव रहे हैं।

इसके अलावा नीति आयोग में जितेंद्र कुमार और आलोक कुमार पांच साल के लिए सचिव सलाहकार नियुक्त गए हैं। सभी नियुक्तियां शनिवार से प्रभारी होंगी।

shaktikanta-das-revenue-secretary

रतन पी वटल

आलोक उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईएएस आधिकारी है। वहीं दूसरी ओर जितेंद्र उत्तराखंड कैडर के 1987 बैच के भारतीय वन सेवा के आधिकारी है।

इसके साथ ही संजय प्रसाद विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में पांच साल के लिए संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button