भारत

Ranchi Crime News: रांची में सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, संग्राम पुर से बरामद किया गया शव

राजधानी रांची में भी पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं है। शनिवार को कांके इलाके में एक दारोगा की गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। मृतक दारोगा स्पेशल ब्रांच में तैनात थे और उनका शव रिंग रोड से बरामद किया गया।

Ranchi Crime News: हत्या के कारण खंगालने की कोशिश जारी, झारखंड के नये डीजीपी करेंगे बैठक


Ranchi Crime News: झारखंड की राजधानी रांची में विशेष शाखा के दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार रांची के कांके रिंग रोड में दारोगा का शव मिला है। मृतक दारोगा की पहचान अनुपम कुमार कच्छप के रूप में हुई। मृतक के शव को रिम्स भेजा दिया गया है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बता दें, पिछले दिनों गुमला में पुलिस जवान की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मृतक 2018 बैच के अधिकारी थे

शनिवार को रांची के कांके इलाके में स्पेशल ब्रांच में तैनात एक दरोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिलहाल गोली मारने वाले अपराधी अभी गिरफ्त से बाहर है और अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि मृतक सब-इंस्पेक्टर साल 2018 बैच के अधिकारी थे। वह फिलहाल छुट्टी पर चल रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

संग्राम पुर से बरामद किया गया शव

शनिवार की सुबह उनका शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड के किनारे बोरेया रोड स्थित संग्राम पुर से बरामद किया गया। उनके शरीर पर तीन गोली मारी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

घटना की सूचना मिलने पर ये अधिकारी अस्पताल पहुंच

वहीं सब इंस्पेक्टर की हत्या की सूचना मिलने के बाद आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, डीआईजी रांची अनूप बिरथरे, एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारी रिम्स के ट्रामा सेंटर पहुंचे। घटना को लेकर पुलिस अधिकारी एक्शन मोड में हैं। इस मामले में पुलिस टीम जांच में जुट गयी है। कई डीएसपी और थानेदार इस कांड की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

अस्पताल पहुंचे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी

पुलिस ने दारोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। रिम्स मे प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे व कांके विधायक समरी लाल साथ में थे। बाबूलाल मरांडी ने अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।

हत्या के कारण खंगालने की कोशिश जारी

कई लोगों से बातचीत कर पुलिस हत्या के वजहों को खंगालने की कोशिश कर रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक हत्या की कोई स्पष्ट वजह नहीं मिल सकी है। लेकिन स्थानीय लोग इस घटना से हैरान हो गए हैं कि एक सब इंस्पेक्टर की ही हत्या कर दी गई है।

Read More: Shimla Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से 4 की मौत 52 लोग लापता, राज्यपाल ने गहरा दुःख व्यक्त किया

झारखंड के नये डीजीपी करेंगे बैठक

गौरतलब है कि झारखंड के नये डीजीपी अनुराग गुप्ता शनिवार को जिले के तमाम बड़े पदाधिकारियों के साथ एसएसपी कार्यालय में बैठक करेंगे। बैठक की मुख्य वजह राजधानी में बढ़ती अपराध पर काबू पाना है। हाल के दिनों अपराधियों ने खुलेआम कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। दो दिन पूर्व ही कांके रोड में एक कांग्रेस नेता पर अपराधियों ने गोली चलाई थी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button