Rajasthan accident: राजस्थान में हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की हुई मौत, 20 गंभीर रूप से घायल
बुधवार की सुबह राजस्थान के एक बड़े हादसे में 11 लोगो की मौत और 20 लोग घायल हो गए। ये दुर्घटना एक यात्रियों से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर से हुई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहाँ पहुंची और घायल लोगो को एम्बुलन्स द्वारा अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कहा उनके होश में आते ही उनसे पूछताछ की जाएगी।
Rajasthan accident: राज्यस्थान में हुआ एक बड़ा हादसा, ट्रक की हुई बस से टक्कर
बुधवार की सुबह राज्यस्थान के भरतपुर जिले में हुआ एक बड़ा हादसा। जयपुर-आगरा हाईवे पर यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर। इस हादसे में करीबन 11 लोगो की मौत हो गयी है और 20 लोग घायल हुए है। इसकी सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
बताया जा रहा है की बस गुजरात से मथुरा की तरफ जा रही थी और जयपूर-आगरा हाईवे पर बस ख़राब हो गई। ड्राइवर बस ठीक करने के लिए निचे उतरा ही था और तभी पीछे से एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। जानकारी मिलते ही पुलिस वहाँ पहुंची और बताया की 11 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी और 20 लोग घायल हो गए है। घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
यह हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर हंतारा के पास सुबह 5:30 बजे हुआ। मरने वालों में 6 महिलाएं और 5 पुरूष हैं। सभी मृतक गुजरात के भावनगर के रहने वाले थे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







