भारत

राम मंदिर मामले पर प्रधानमंत्री तोड़ेंगे चुप्पी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विहिप (विश्व हिन्द परिषद) ने यह अपील की है की वेह अयोध्या मसले पर अपनी चुप्पी तोड़े और एक स्पष्ट संदेश दें की उनकी सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

pic-2

Source

अनुषंगी संगठन विहिप के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में पीएम मोदी से राम जन्मभूमि अयोध्या का एक दौरा करने और राम जन्मभूमि में एक सेल्फी लेने का आग्रह किया गया। जिससे लोगों को यह संदेश दिया जा सकेगा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र की राजग सरकार मंदिर बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है।

बता दें, कि इस बैठक में विहिप के कई बड़े पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया जिसमें गौहत्या के बढ़ते मामलों पर भी चिंता जाहिर की गई। विहिप के वरिष्ठ नेता राम विलास वेदांती ने कहा, “हिंदू समुदाय के लोगों का समर्थन प्राप्त करने वाले नरेंद्र मोदी के लिए यह आवश्यक है कि वह राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ें।”

पीएम मोदी ने विभिन्न देशों में कई तीर्थस्थलों का दौरा किया जिनमें से कई दूसरे धर्मों से भी संबंधित हैं और वहां पर सेल्फी ली थी। अब समय है कि वह अयोध्या का दौरा करें और यहां भी वैसा ही करें।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button