भारत

UP Crime: मुरादाबाद में घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा, सूचना मिलते ही एक्शन में यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक घर पर कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ये घटना भगतपुर थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव की है।

UP Crime: आरोपी और उसके बेटे पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज, इन धारा के तहत हुई गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक घर पर कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ये घटना भगतपुर थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव की है। आरोपी रईस और उसके बेटे सलमान को पुलिस ने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बुधवार को कुछ लोगों ने कपड़े की दुकान चलाने वाले रईस के घर पर पाकिस्तान का झंडा लगे होने की फोटो और वीडियो बना ली थी।
UP Crime: ये घटना मुरादाबाद के भगतपुर थाना इलाके के बुरहानपुर गांव की है। यहां के भगतपुर थाना इलाके के बुरहानपुर गांव में कपड़े की दुकान करने वाले रईस और उसके बेटे सलमान ने सफेद और हरे कपड़े का कथित पाकिस्तानी झंडा बनाकर अपने घर की छत पर लगा लिया था। पड़ोसियों ने ये झंडा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। छत पर कथित तौर पर पाकिस्तान झंडा लगा हुआ देखकर हर कोई हैरान था और किसी ने कथित पाकिस्तानी झंडे की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया, जिसके बाद पुलिस फौरन हरकत में आई और मौके पर पहुंच गई।

सूचना मिलते ही एक्शन में पुलिस

सूचना मिलने पर पुलिस ने झंडे को कब्जे में ले लिया। साथ ही घर के मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। नेपा चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार की तहरीर पर भगतपुर थाने में पिता और पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस और एलआईयू के अलावा अन्य एजेंसियां भी दोनों से पूछताछ कर रही हैं। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि बृहस्पतिवार को पिता-पुत्र को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इस धारा के तहत हुई गिरफ्तारी

झंडा लगाने वाले रईस और उसके बेटे सलमान के खिलाफ भगतपुर थाने में धारा 153 ए और 153 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। दोनों आरोपियों से घर पर कथित पाकिस्तानी झंडा लगाने की वजह पूछ रही है तो वह कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button