PM मोदी आज दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे,: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी हैदराबाद का दौरा: Hindi News Today
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से दिल्ली तक दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले है और इसके साथ ही संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्षी दल आज दोनों सदनों में हंगामा कर सकते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक,काफिले से टकराई कार ड्राइवर गिरफ्तार : Hindi News Today
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से दिल्ली तक दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले है और इसके साथ ही संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्षी दल आज दोनों सदनों में हंगामा कर सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join
नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी –
Hindi News Today प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी और सभा को संबोधित किया था। उन्होंने कहा कि सरकार राजनीतिक और सामाजिक कार्यों से जुड़े देश के सभी लोग इस विकास भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए अपना समय दे रहे हैं और साथ ही एक सांसद के रूप में मेरी भी जिम्मेदारी थी कि मैं इस कार्यक्रम में समय दूं। वैसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से दिल्ली तक दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ताकि इस रूट पर दूसरी वंदे भारत के ट्रेन के चलने से लाखों यात्रियों को बहुत फायदा होगा। वैसे एक और वंदे भारत ट्रेन चलने से दिल्ली से वाराणसी और वाराणसी से दिल्ली के बीच सफर और भी आसान हो जाएगा। रेल सूत्रों के जानकारी के मुताबिक, नई वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से सुबह छह बजे चलकर प्रयागराज, कानपुर के रास्ते दोपहर में दो बजे तक नई दिल्ली पहुंच जाएगी। इसके बाद यहीं ट्रेन वापस नई दिल्ली से दोपहर बाद तीन बजे वाराणसी के लिए रवाना भी होगी।
read more:- Bipasha Basu: दिवाली के साथ बेटी का पहला जन्मदिन मनाने के लिए कपल पहुंचा मालदीव
PM Modi to flag off second Vande Bharat train connecting Varanasi to New Delhi
Read @ANI Story | https://t.co/ApGCjZDouB#PMModi #VandeBharat #Varanasi #NewDelhi pic.twitter.com/9jWomKZlg3
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2023
हैदराबाद का दौरा –
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दक्षिणी प्रवास के तहत आज से हैदराबाद का पांच दिवसीय दौरा करेंगी। वह शीतकालीन प्रवास के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। इस दौरा के अंतर्गत तेलंगाना की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में उचित तरीके से विस्तृत व्यवस्थित करने और इस संबंध में उचित समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव ने हैदराबाद में अधिकारियों के साथ बैठक में इस अवसर के लिए की जा रही सभी तैयारियों की समीक्षा की है। क्योकिं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 दिनों तक हैदराबाद में ही रहेंगी। और इस दौरा से वापस 23 तारीख को रवाना होंगी। इसके अलावा पुलिस विभाग को भी पर्याप्त सुरक्षा, यातायात एवं अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक –
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल ये चूक तब सामने आई जब बाइडन के काफिले से एक कार जा टकराई है। वैसे तो यह टक्कर तब हुई जब बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। और तभी दोनों वाहनों की टक्कर हो गई हालांकि दोनों को कोई चोट नहीं पहुंची है। एक बेज रंग की फोर्ड कार ने एक चौराहे पर आगे बढ़ने की कोशिश में बाइडन के काफिले से टक्कर हो गई है। इसके बाद बाइडन के सुरक्षा कर्मियों ने वाहन को हथियारों के साथ घेर लिया और चालक को अपने हाथ ऊपर करने का निर्देश दिया है। एक फुटेज में देखा गया कि बाइडन से सुरक्षा एजेंट उन्हें कार की टक्कर के बाद उनकी कार तक ले जा रहे थे। वहीं, सिल्वर सेडान का बम्पर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उस कार को घेर लिया और ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद बाइडन विलमिंगटन में अपने घर सुरक्षित लौट गए है।
BREAKING: A car has crashed into President Joe Biden’s parked motorcade in Wilmington, Delaware, leaving Biden “shocked.”
According to the Daily Mail, Biden’s Secret Service agents pulled their guns on the driver who rammed into one of the SUVs.
The man who was driving the car… pic.twitter.com/AgDknqHgl2
— Collin Rugg (@CollinRugg) December 18, 2023
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com