PM Modi Jammu Kashmir Visit: श्रीनगर में विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी, कश्मीरी पंडितों की भूमिका को सराहा
पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोगों ने नया इतिहास रचा है। पिछली बार की वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जम्मू-कश्मीर अब तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा।
PM Modi Jammu Kashmir Visit: पीएम मोदी ने कहा हम सबका मकसद जम्मू कश्मीर की तरक्की…
PM Modi Jammu Kashmir Visit: जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज के चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोगों ने नया इतिहास रचा है। पिछली बार की वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। श्रीनगर में पीएम मोदी ने कश्मीरी में अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर हमला करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीरी की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं। ये तीन खानदान बौखलाए हुए हैं। तीनों खानदानों को लगता है कि जैसे-तैसे कुर्सी पर कब्जा जमाकर लूट लिया जाए।
हम सबका मकसद जम्मू कश्मीर की तरक्की
पीएम मोदी कहा, ‘कश्मीर के भाई बहन खुशामदीद पीएम कह रहे हैं। मैं भी तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं’ जम्मू कश्मीर में इस वक्त जम्हूरियत का त्योहार चल रहा है। कल यहां 7 जिलों में पहले दौर की वोटिंग शुरू हुई और पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना यह वोटिंग हुई है। हम सभी के लिए बहुत खुशी औऱ गर्व की बात है। इतनी बड़ी तादाद में लोग वोटिंग के लिए अपने घरों से बाहर निकले। युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सभी ने खुले मन से वोटिंग की।
#WATCH | Srinagar: Prime Minister Narendra Modi says "You have come in such large numbers today. This enthusiasm of the youth, the message of peace in the eyes of the elders and such a large number of mothers and sisters, this is the new Kashmir. The aim of all of us is the… pic.twitter.com/bcD4ksH8xw
— ANI (@ANI) September 19, 2024
पत्थरबाजी-दहशतगर्दी की हमदर्द पार्टियां खारिज
पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हमदर्द पार्टियों को खारिज कर दिया है। यहां की अवाम को मोदी की सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूर्ण विश्वास है। श्रीनगर में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन को तहेदिल से शुक्रिया।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हमदर्द पार्टियों को खारिज कर दिया है। यहां की अवाम को मोदी की सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूर्ण विश्वास है। श्रीनगर में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन को तहेदिल से शुक्रिया।…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 19, 2024
नेकां-पीडीपी और कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्रीय पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर परिवारों के शिकंजे में रहने वाला नहीं है। जिन नौजवानों को इन्होंने आगे नहीं बढ़ने दिया वहीं नौजवान इनके खिलाफ मैदान में उतर आए हैं।
कश्मीरी पंडितों की भूमिका को सराहा
प्रधानमंत्री ने कश्मीरियत को संजोने में कश्मीरी पंडितों की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने तीन खानदानों की सियासत पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी स्वार्थी राजनीति ने कश्मीरी हिंदुओं और सिखों को भी उनके घरों से बेघर कर दिया। “ये तीन खानदान यहां कश्मीरी हिंदुओं और सिखों पर हुए अत्याचार के भागीदार रहे हैं।
Read More: Hindi News Today: एक देश-एक चुनाव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, संसद के शीतकालीन सत्र में आएगा विधेयक
आपको लूटना ये अपना हक समझते हैं पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं जम्मू-कश्मीर आया था तो कहा था जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन परिवार जिम्मेदार रहे हैं और तब से दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन्हें लगता है कि जैसे-तैसे कुर्सी पर पैर जमाना और फिर आप सबको लूटना इनका पैदाइशी हक है। जम्मू कश्मीर की अवाम को उनके जायज हक से महरूम रखना ही इनका एजेंडा रहा है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com