भारत

PM Modi: LoC पर बढ़ते खतरे के बीच हाई अलर्ट, प्रधानमंत्री की अगुवाई में सेना प्रमुखों की बैठक

PM Modi: देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार एक बार फिर सतर्क नजर आ रही है। पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (LoC) पर बढ़ते तनाव और सीमा पार से हो रही घटनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाई लेवल बैठक बुलाई।

PM Modi: सीमा पर तनाव के बीच तीनों सेना प्रमुखों के साथ PM मोदी की अहम बैठक

PM Modi: देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार एक बार फिर सतर्क नजर आ रही है। पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (LoC) पर बढ़ते तनाव और सीमा पार से हो रही घटनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाई लेवल बैठक बुलाई। इस अहम बैठक में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। DGMO (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स) स्तर की बातचीत से पहले इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बढ़ते तनाव के बीच रणनीतिक चर्चा

सूत्रों के अनुसार, बैठक का मुख्य एजेंडा LoC पर जारी तनाव, हालिया घटनाएं, और पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग रही। प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों से जमीनी हालात की जानकारी ली। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री की भी मौजूदगी रही। बताया जा रहा है कि बैठक में भारत की जवाबी रणनीति और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर भी चर्चा हुई।

Read More-PAK Content Ban: सरकार का सख्त फैसला, भारत में ओटीटी से हटेगा पाकिस्तानी कंटेंट

DGMO की बैठक से पहले रणनीतिक तैयारी

DGMO स्तर की बातचीत दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच एक अहम माध्यम होती है, जिससे सीमा पर शांति बनाए रखने की कोशिश की जाती है। लेकिन इस बार हालात कुछ ज्यादा गंभीर माने जा रहे हैं। हाल ही में में हुए हमले, ऐसे में DGMO की बातचीत से पहले भारत अपनी स्थिति को पूरी तरह स्पष्ट और सख्त रखना चाहता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button