भारत

Phalodi Accident : जैसलमेर हाईवे पर बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत एक की हालत गंभीर

राजस्थान के जोधपुर के निकट फलोदी-जैसलमेर हाईवे पर ट्रक और बोलेरो में भीषण टक्कर होने से 6 लोगों की मौत और 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Phalodi Accident : जोधपुर में ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर, टक्कर के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए


 ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर –

राजस्थान के जोधपुर के निकट फलोदी-जैसलमेर हाईवे पर ट्रक और बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई। इस  हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बहुत ही भयानक था कि टक्कर के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

Read More: Road Accident In Gujarat: गुजरात के बावला-बागोदरा हाईवे पर भीषण हादसा, 10 लोगों की गई जान

राजस्थान के जोधपुर जिले में हादसा –

राजस्थान के जोधपुर जिले में फलोदी-जैसलमेर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा 15 अगस्त दोपहर करीब 2 बजे बीकानेर-फलोदी-जैसलमेर नेशनल हाईवे-11 पर हुआ टक्कर इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बड़ी मुश्किल से शवों को बाहर निकाला और फलौदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घायल युवक को जोधपुर राजकीय चिकित्सालय में रेफर किया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो गाड़ी चकनाचूर हो गई। बोलेरो में सवार 7 लोग थे, इनमें से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। लेकिन, गंभीर घायल महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि युवक का जोधपुर अस्पताल में इमरजेंसी ट्रामा में इलाज शुरू कर दिया गया है।v

फलोदी  जुनेजा ढाणी के रहने वाले –

फलौदी के जुनेजा ढाणी के रहने वाले ये लोग थे, जो बोलेरो से जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आनन-फानन में उन्हें फलोदी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसे की सूचना के बाद एसपी विनीत कुमार बंसल, कलेक्टर जसमीत संधू, फलोदी के नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button