भारत

Parliament Session : गणेश चतुर्थी के दिन नए संसद भवन का होगा उद्घाटन, सांसदों को मिलेगा ये खास उपहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर के दिन से ही देश की संसदीय कार्यवाही नए भवन में होगी।

Parliament Session : नए संसद भवन में आज से शुरू होगा सारा कामकाज, जानिए क्या है शेड्यूल


संसदीय कार्यवाही आज से नई संसद में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर के दिन से ही देश की संसदीय कार्यवाही नए भवन में होगी।

नए संसद भवन का होगा उद्घाटन –

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम को सबसे पहले  संबोधित करेंगे। फिर मंगलवार की सुबह 9.30 बजे पुरानी बिल्डिंग में सभी सांसदों का फोटो सेशन किया जायगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया है और इस कार्यक्रम में तीन खास सांसद अपने विचार भी रखेंगे। इसके बाद दोपहर 1.15 बजे लोकसभा में नए संसद भवन का काम शुरू हो जाएगा और राज्यसभा में दोपहर 2.15 बजे से कामकाज शुरू होगा।

संसद भवन करीब 100 साल पुराना –

हमारे देश का पुराना संसद भवन करीब 100 साल पुराना है, ऐसे में पिछले कुछ वर्षों में संसदीय गतिविधियाँ, उनमें काम करने वाले लोगों की संख्या और आगंतुकों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। पुराने संसद भवन में जगह की कमी है, इसके अलावा सीवर लाइन, एयर कंडीशन, फायर ब्रिगेड, सीसीटीवी, ऑडियो वीडियो सिस्टम जैसी चीजों पर भी ध्यान नहीं दिया गया था।  और साथ ही इसमें आज के समय के हिसाब से जरूरी तकनीक का भी अभाव है। इसलिए नए संसद भवन बनाने की आवश्यकता महसूस की गई।

Read more: Parliament Special Session:संसद का ऐतिहासिक सत्र आज, आजादी के बाद 75 साल की उपलब्धियों पर होगी चर्चा

नए संसद भवन को त्रिकोणीय आकार –

नए संसद भवन को त्रिकोणीय आकार में डिजाइन किया गया है। यह देश के 135 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को दर्शाता है। यह 65 हजार वर्ग मीटर में बना हुआ है। इस नए भवन में 888 सीटों की क्षमता वाला लोकसभा हॉल बनाया गया है,और इसके अलावा 384 सदस्यों के बैठने के लिए राज्यसभा का  हॉल बनाया गया है। संसद के संयुक्त सत्र के दौरान लोकसभा में 1,272 लोग आराम से बैठ सकते हैं।

लोकसभा हॉल और  राज्यसभा हॉल  का थीम –

लोकसभा हॉल को मोर की थीम पर डिज़ाइन किया गया है, जबकि राज्यसभा हॉल को भारत के राष्ट्रीय फूल के प्रतीक कमल की थीम पर डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा संसद में एक अत्याधुनिक सुविधा कक्ष का भी निर्माण किया गया है। यह प्रतीकात्मक और भौतिक रूप से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भारतीय नागरिकों की स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है। 18 सितंबर से शुरू हुए पांच दिवसीय संसद का विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही भी आज नए भवन से होगी। नए संसद परिसर का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यहां ध्वजारोहण 17 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था।

सांसदों को मिलेगा  उपहार –

संसदीय कार्यवाही आज से नई संसद में होगी। इसके उद्घाटन के मौके पर सभी

सांसदों को मिलेगा ये खास उपहार दिया जाएगा। सभी सांसदों को नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन भारत के संविधान की एक प्रति, संसद से संबंधित पुस्तकें, एक स्मारक सिक्का और एक डाक टिकट मिलेगा। ये सभी चीजें एक गिफ्ट बैग में सांसदों के लिए ये उपहार के तौर पर दिया जाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button