भारत

पाकिस्तान अपने बच्चों को ड्रोन से मार देता है- महबूबा

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को जमकर पाकिस्तान पर हमला किया। महबूबा ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान अपने आप को आंतक विरोधी बताता है और दूसरी ओर वह कश्मीरी युवकों को बंदूक उठाने के लिए बढ़ावा दे रहा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी नीति बदलनी होगी और केंद्र से प्रायोगिक आधार पर लोगों का ‘दिल जीतने की दिशा’ में शुरुआत के तौर पर चुनिंदा क्षेत्रों से आफस्पा हटाने का अनुरोध किया।

mehbooba

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

पाकिस्तान पर हमला करते हुए महबूबा ने कहा कि जब कोई कश्मीरी बच्चा बंदूक उठाता है तो पाकिस्तान  उसे नेता बताता है। अगर अपना कोई बच्चा बंदूक उठाता है तो उस पर ड्रोन से हमला करते है।

पाकिस्तान को अपनी इस नीति को बदलना चाहिए आंतकवादी के हमले से ही सैकड़ों बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी। उनकी मस्जिदों में कोई नहीं जाता लोगों को डर लगता है। उन्हें अपने यहां लाल मस्जिद अभियान चलाना पड़ा था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button