पाकिस्तान अपने बच्चों को ड्रोन से मार देता है- महबूबा
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को जमकर पाकिस्तान पर हमला किया। महबूबा ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान अपने आप को आंतक विरोधी बताता है और दूसरी ओर वह कश्मीरी युवकों को बंदूक उठाने के लिए बढ़ावा दे रहा है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी नीति बदलनी होगी और केंद्र से प्रायोगिक आधार पर लोगों का ‘दिल जीतने की दिशा’ में शुरुआत के तौर पर चुनिंदा क्षेत्रों से आफस्पा हटाने का अनुरोध किया।
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती
पाकिस्तान पर हमला करते हुए महबूबा ने कहा कि जब कोई कश्मीरी बच्चा बंदूक उठाता है तो पाकिस्तान उसे नेता बताता है। अगर अपना कोई बच्चा बंदूक उठाता है तो उस पर ड्रोन से हमला करते है।
पाकिस्तान को अपनी इस नीति को बदलना चाहिए आंतकवादी के हमले से ही सैकड़ों बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी। उनकी मस्जिदों में कोई नहीं जाता लोगों को डर लगता है। उन्हें अपने यहां लाल मस्जिद अभियान चलाना पड़ा था।