Operation Ajay: 235 लोगों का दूसरा जत्था इस्राइल से पहुंचा दिल्ली, यात्रियों ने लगाया वंदे मातरम के नारे
ऑपरेशन अजय के तहत 235 लोग विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह ने हवाई अड्डे पर लोगों का स्वागत किया। 235 यात्रियों को लेकर इस्राइल से रवाना होने वाली भारतीय विमान में मौजूद सभी यात्रियों ने मिलकर वंदे मातरम के नारे लगाए।
Operation Ajay: लोगों ने भारत सरकार का किया धन्यवाद, रात 11 बजे इस्राइल से रवाना हुआ था विमान
Operation Ajay:इस्राइल में फंसे भारतीयों का दूसरा जत्था शनिवार को नई दिल्ली पहुंच गया है। ऑपरेशन अजय के तहत 235 लोग विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह ने हवाई अड्डे पर लोगों का स्वागत किया। बता दें, इस्राइल और हमास के बीच पिछले एक सप्ताह से युद्ध जारी है। जिसमें अब तक करीब 3000 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे एक दिन पहले 212 भारतीयों का पहला जत्था नई दिल्ली पहुंचा था।
11 बजे इस्राइल से रवाना हुआ विमान
भारतीय अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय यात्रियों को विमान ने तेल अवीव से शुक्रवार रात 11.02 बजे उड़ान भरी थी। भारतीय दूतावास ने बताया कि दूतावास ने तीसरे खेप में शामिल लोगों को ईमेल कर जानकारी दे दी है। बाद की उड़ानों के लिए लोगों को दोबारा संदेश भेजा जाएगा।
भारत सरकार का किया धन्यवाद
इस्राइल के सफेड स्थित इलान यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे भारतीय छात्र सूर्यकांत तिवारी ने इस्राइल से उड़ान भरने से पहले कहा था कि इस्राइल में खौफ का माहौल है। यहां की स्थिति बेहद खराब है। इस्राइल से हमें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मैं भारत सरकार का धन्यवाद देना चाहता हूं।
#WATCH | Chants of 'Vande Mataram' by passengers on the second flight carrying 235 Indian nationals from Israel. The flight landed at Delhi airport today
(Video Source: Passenger) pic.twitter.com/gAf8dkRocN
— ANI (@ANI) October 14, 2023
यात्रियों ने लगाया वंदे मातरम के नारे
शनिवार को 235 यात्रियों को लेकर इस्राइल से रवाना होने वाली भारतीय विमान में मौजूद सभी यात्रियों ने मिलकर वंदे मातरम के नारे लगाए। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह सभी यात्रियों से मुलाकात किए।
जारी रहेगा ऑपरेशन अजय
विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस्राइल से 235 भारतीय यात्रियों को वापस लाया गया है। उन्होंने कहा कि वहां करीब 18,000 भारतीय रहते हैं, जिन्हें सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय जारी रहेगा।
जानिए क्या है ऑपरेशन अजय
‘ऑपरेशन अजय’ मिशन के डेटाबेस में सभी भारतीयों को पंजीकृत करने के लिए भारतीय दूतावास द्वारा शुरू किए गए एक अभियान के बाद यात्रियों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर चुना गया है। उनकी वापसी का खर्च भारत सरकार उठा रही है। भारत ने 7 अक्टूबर को गाजा से हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायली शहरों पर किए गए निर्मम हमलों के बाद घर लौटने के इच्छुक लोगों की वापसी की सुविधा के लिए गुरुवार को ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है।
#WATCH | Various state governments have sent their representatives to Delhi airport as the second flight carrying 235 Indian nationals from Israel, arrived here today. pic.twitter.com/kuhAMjZWHg
— ANI (@ANI) October 14, 2023
हमले के ये है कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com