Odisha Accident: ओडिशा में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों के बीच पिसी कार
ओडिशा के क्योंझर जिले (Keonjhar) में बड़ी घटना सामने आई है। यहां सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई।
Odisha Accident: जानिए कैसे हुआ हादसा? मृतकों में ये लोग हैं शामिल
Odisha Accident:ओडिशा के केंदुझर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक कार संग दो ट्रकों की हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है। मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हादसा चंपुआ थाना अंतर्गत रिमुली के समीप एनएच 520 पर बुधवार रात को हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात लगभग 9 बजे एक कार में सवार होकर परिवार के छह सदस्य भद्रासाही से अपने गांव तरमाकांत की ओर जा रहे थे। रिमुली के पास आगे जा रहे एक ट्रक ने अचानक से ब्रेक मार दिया। कार ने नियंत्रण खोकर ट्रक के पीछे टक्कर मार दी और इसी समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक और ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में कार पूरी तरह से पिचक गई।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
दो ट्रकों के बीच पिसी कार
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक कार के पीछे आ रहे एक अन्य ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार सभी छह लोगों की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे तथा उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
Read More: Aaj ka Rashifal: इन राशिफल वालों की बढिया रहेगा आज का दिन, बस इस चीज से रहें सतर्क
मृतकों में ये हैं शामिल
मृतकों की पहचना हीराल पलेई की पत्नी पुलंति, बेटा प्रमोद, छोटी बेटी लुसी, बड़ी बेटी संध्याराणी महाकुड़, दामाद संजय महाकुड़ एवं 4 वर्ष बच्ची पिहू शामिल हैं। गैस कटर से कार को काटकर शव को बाहर निकाला गया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com