भारत
ऑड ईवन सुझाव के लिए आ रही अत्यधिक लोगों की राय!
दिल्ली में 15 दिन के ट्रायल बेस पर चलाए गए ऑड-ईवन फॉर्मूले की सफलता के बाद केजरीवाल सरकार अब जनता की राय व सुझाव की प्रक्रिया चला रही है। यह प्रक्रिया 8 फरवरी तक जारी रहेगी। इसके लिए एक वेबसाइट, फोन नम्बर, और ईमेल आई-डी लॉन्च की गई है, जिसमें लोग इस फॉर्मूले को लेकर अपने सुझाव दे सकते हैं।
आपको बता दें, सुझाव के लिए 9595561561 जो फोन नम्बर मिस्ड कॉल्स देने के लिए दिया गया है, इसपर पिछले 4 दिनों में लगभग 45,000 से भी अधिक मिस्ड कॉल्स सुझाव देने के लिए आ चुकी हैं।
सूत्रों की माने तो, जो तीन माध्यम सरकार ने सुझाव के लिए लोगों को उपलब्ध कराएं हैं, उनमें 10,000 ऑनलाइन, 8,500 ईमेल और 45,000 मिस्ड कॉल्स आई हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऑड ईवन फॉर्मूले को दोबारा से देखना चाहते हैं।