भारत

दिल्ली को जल्द मिलेगी चालक रहित मेट्रो

डीएमआरसी मतलब दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन पूरी दुनिया में अपनी पहचान पहले ही कायम कर चुकी है। दिल्ली मेट्रो ने अब एक और उपलब्धी पा ली है। दिल्ली मेट्रो ने पहली बार बिना ड्राडवर के मेट्रो ट्रेन का ट्रायल किया है।

पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाई। देश में पहली बार ऐसा ट्रायल रन किया गया है।

Metro-Rail

दिल्‍ली मेट्रो

यह ट्रायल 600 मीटर की दूरी का था, जोकि मुकुंदपुर डिपो से नवनिर्मित मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच किया गया। इस ट्रायल में अभी दूरी काफी कम रखी गई है।

खबरों की माने तो इसके बाद जुलाई महीने में ब्लू लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन स्टेशन के बीच, और सितंबर महीने से मजलिस पार्क से शिव विहार मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रायल शुरू किया जा सकता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button