घाटी में स्थिति सामान्य पुलवामा में भी हटा कर्फ्यू
कई दिनों से कश्मीर में लगा कर्फ्यू आखिरकार कल खत्म हो गया है। इसके साथ ही घाटी में हालत सुधरते जा रहे है। हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित पुलवामा शहर से भी कर्फ्यू हटा दिया गया है। इसके साथ ही शहर में जीवन पटरी पर लौटने लगा है। लेकिन शहर के एमआर गंज और नोहट्टा ही घाटी के ऐसे क्षेत्र बचे हैं जहां अभी भी पाबंदियां लागू हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के केवल दो थाना क्षेत्र एम आर गंज और नोहट्टा में आज कर्फ्यू लागू है। साथ ही बताया है कि इसे छोड़कर घाटी के सभी जगह से कर्फ्यू हटा दिया गया है।
कश्मीर में हटा कर्फ्यू
कल कश्मीर में कर्फ्यू हटाने के बाद कुछ इलाकों में पत्थरबाजी की कुछ छोटी मोटी घटनाएं हुई थी। लेकिन अब स्थिति सामान्य बनी हुई है। श्रीनगर में सड़कों पर गाड़ियां भी नजर आने लगी है।
आपको बता दें हिजबुल मुजाहीद्दीन के टॉप कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में अशांति फैल गई थी। जिसके कारण घाटी में फैली हिंसा में लगभग 70 लोगों को मौत हो गई थी। जिसमें बच्चें औरते और पुलिस बल भी शामिल थे।.