भारत

Noida News : 50 मिनट तक लिफ्ट में फंसी बुजुर्ग,8 वीं मंजिल से लिफ्ट गिरने से महिला की मौत

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-137 के “पारस टिएरा सोसाइटी” की लिफ्ट में फंसी बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। लिफ्ट का तार टूटने से लिफ्ट 8वी से माइनस 2 में गिरी थी।

Noida News :पारस टिएरा सोसाइटी में हुआ हादसा,लोगों का फूटा आक्रोश


ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-137 के “पारस टिएरा सोसाइटी” में बृहस्पतिवार शाम के समय करीब 50 मिनट तक लिफ्ट में फंसी सुशीला देवी 70 की 8 वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई।

“पारस टिएरा सोसाइटी” की घटना –

यह हादसा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-137 के “पारस टिएरा सोसाइटी” की है।लिफ्ट में फंसी बुजुर्ग महिला इस सोसाइटी के 8वीं मंजिल पर अपने बेटे सुशील और बहू के साथ रहती थीं। वह शाम को अकेली नीचे आने के लिए लिफ्ट में गईं। बुजुर्ग महिला लिफ्ट मे वापस जाते समय लिफ्ट 8 वी मंजिल पर आकर अटक गई। उन्होंने शोर मचाया लेकिन किसी ने आवाज नहीं सुनी। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई। लगभग 50 मिनट बाद लिफ्ट का तार टूट गया। इससे लिफ्ट 8वीं मंजिल से नीचे माइनस 2 में आ गिरी। इसके बाद सुशीला को निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Read more: Noida Metro: मेट्रो से सफर करने वाले हो जाए सावधान, पड़ने वाला है आपके जेब पर असर

घटना के बाद निवासियों का गुस्सा –

घटना के बाद निवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। निवासियों ने एओए अध्यक्ष रमेश गौतम को घेर कर मौके पर इस्तीफे की मांग करने लगें। की। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया, लेकिन पुलिस का कहना है कि समझा बुझाकर लोगों को हटाया गया। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।और मामले की जांच कर रही है।निवासियों का कहना है कि तीन दिन पहले सोसाइटी की सुरक्षा व मेंटेनेंस का काम देखने वाली एजेंसी को बदला गया था। इसका भी निवासियों ने विरोध किया था। जिस नई एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।  इस नई एजेंसी की वजह से घटना हुई है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button