भारत

Noida Fire News: नोएडा में झुग्गी में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत, चार्जिंग के दौरान ई-रिक्शा की बैटरी फटने से हुआ हादसा

नोएडा के सेक्टर 8 में बुधवार सुबह एक झुग्गी में आग लगने से तीन बच्चियों की जलकर मौत हो गई। हादसे में बच्चियों का पिता गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

Noida Fire News: अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया, हादसे में आस्था समेत तीन बच्चियों की मौत


Noida Fire News: यूपी के नोएडा सेक्टर 8 में आग लगने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बुधवार सुबह एक झुग्गी में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत हो गई जबकि उनके पिता गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, जिला अस्पताल में भर्ती बच्चियों की मां की हालत स्थिर है। उधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चार्जिंग के दौरान ई-रिक्शा की बैटरी फटने से हुआ हादसा

(जेजे) कॉलोनी में ई-रिक्शा की बैटरी चार्जिंग करने के दौरान बैटरी फटने से बिजली घर के पास एक झुग्गी में आग लगी। फेज-1 कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह का कहना है कि फेज-1 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-8 स्थित झुग्गी-झोपड़ी कॉलोनी में बिजली घर के पास एक मकान में बुधवार सुबह चार बजे आग लगने की सूचना मिली थी।

टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया

सूचना पर तुरंत फेज-1 फायर सर्विस स्टेशन की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। जांच पर पता चला है कि एक परिवार के पांच लोग घर में सोए हुए थे। जिसमें तीन बच्चियां और पति पत्नी थी।

Read More: UP News: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे-बहू का हुआ रोड एक्सीडेंट, लखनऊ में कराया गया भर्ती

आस्था समेत तीन बच्चियों की मौत

इस हादसे में दौलत राम (32), उनकी पत्नी नीनू (30) व उनकी पुत्रियां आस्था (10), नैना (7) व आराध्या (5) आग में झुलस गए हैं। सभी को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा आराध्या, नैना व आस्था को मृत घोषित कर दिया। दौलतराम को हायर सेंटर सफदरगंज दिल्ली रेफर कर दिया गया है। वहीं नीनू की हालत स्थिर है। पुलिस जांच में पता चला है कि मैनपुरी का दौलतराम ई-रिक्शा चालक है। वह किराये के मकान में झुग्गी-झोपड़ी में एक कमरे में परिवार के साथ रहता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button