पति के बाद अब पत्नी को मिली ‘वाई’ सिक्युरिटी
देश के सबसे बड़े बिजनैसमेन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को मोदी सरकार ने ‘वाई’ कैटगिरी की सिक्युरिटी दी है। गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार हथियारों से लैस 10 सीआरपीएफ के कमांडो नीता की सुरक्षा करेंगे।
इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया है कि नीता के घर में पहले ही सुरक्षाबल तैनात रहते है। इसकी के मद्देनजर उन्हें 10 सीआरपीएफ जवान सिक्युरिटी के लिए दिए जाएंगे। ताकि जब कभी भी वह घर से और देश से बाहर जाती है तो नीता की सुरक्षा करें।
नीता अंबानी की मिली वाई सिक्युरिटी
इससे पहले सरकार ने मुकेश अंबानी को ‘जेट’ सिक्युरिटी दे रखी है। जिसके तहत 40 सीआरपीएफ के जवान और प्राइवेट गार्ड मुकेश अंबानी की निगरानी करते है। घर से बाहर वह अपनी कार से कहीं भी आते-जाते है तो सीआरपीएफ के जवान उनके सिक्युरिटी में रहते है। इसके लिए मुकेश अंबानी हर महीने 20 लाख पेमेंट देते हैं।