भारत
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने एनडीएमसी को दिया आदेश, पहले पुराने ट्रक हटाएं फिर नए खरीदें
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने गुरुवार को यह कहा है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) को नए ट्रक खरीदने की योजना बनाने से पहले पुराने डीजल ट्रकों को चरणबद्ध तरीके से हटाना होगा।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा नए डीजल ट्रकों की खरीद की मंजूरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश स्वतंतर कुमार के नेतृत्व वाली पीठ ने यह फैसला सुनाया कि पहले नौ डीजल ट्रकों को चरणबद्ध तरीके से हटाइए, उसके बाद नया खरीदिए।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 1.32 करोड़ रुपये कीमत के 10 नए ट्रक की खरीद के लिए अधिकरण की मंजूरी मांगी थी साथ ही उसने जोर दिया था कि पुराने ट्रकों से कूड़ों को इकट्ठा करने व उन्हें ढोने में परेशानी आ रही है।
बीते साल दिसंबर में राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने राष्ट्रीय राजधानी में नए भारी डीजल वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर पाबंदी लगा दी थी।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at