भारत
एनजीटी ने की ऑड-ईवन के दौरान प्रदूषण डाटा की मांग
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली में ऑड-इवन योजना के दौरान वायु प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) से दो सप्ताह में 2015 और 2016 का जनवरी से मई तक का दिल्ली एनसीआर का सारा प्रदुषण डाटा मांगा है।
एनडीटी ने डाटा की मांग करते हुए कहा है कि वह जानना चाहती है कि दोनों साल के प्रदुषण के स्तर में क्या फर्क है। इसी के साथ वह ऑड-ईवन के दौरान दिल्ली में हुए नुकसान व फायदे के बारे में भी जानकारी हासिल करेगी।
इसी मामले पर अगली सुनवाई अब 25 जुलाई को होगी।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने जनवरी और अप्रैल के महीने में ऑड-ईवन फॉर्मूला दिल्ली पर लागू किया था।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at