भारत

एनजीटी ने आर्ट ऑफ लिविंग को दिया बड़ा झटका

आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख श्री श्री रविशंकर को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की तरफ से एक बड़ा झटका लगा है। एनजीटी ने आर्ट ऑफ लिविंग की 4.75 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी वाला प्रस्ताव खारिज कर दिया है।

प्रस्ताव खारिज करने के साथ आर्ट ऑफ लिविंग पर 5000 हजार का जुर्माना भी लगा गया है और साथ ही यह भी कहा गया है कि सारी रकम एक हफ्ते के अन्दर भुगतान करें।

art-of-living,-bjp

श्री श्री रविशंकर

आप को बता दें, दिल्ली में मार्च के महीने में हुए वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल के दौरान नियमों की अनदेखी की गई थी। जिस पर एनजीटी ने आर्ट ऑफ लिविंग पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। जुर्माना रकम में से सिर्फ 25 लाख रुपये जमा कराए गए थे। प्रोग्राम खत्म होने के बाद बचे बाकी पैसे नहीं दिए गए थे। जिस पर आर्ट ऑफ लिविंग ने बैंक गारंटी देने की बात कही थी।

मंगलवार को मामले पर सुनवाई हुई जिसमें यह कहा गया कि आर्ट ऑफ लिविंग को प्रोग्राम करने की अनुमति इसी शर्त पर दी गई थी कि जुर्माने की रकम समय पर चुकाएंगे लेकिन आप ने ऐसा नहीं किया और फिर आपको रकम न चुकानी पड़े उसके लिए आपने डेरों याचिकाएं लगा दीं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button