भारत

सरकारी छुट्टी वाले दिन कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर होगा फैसला

सुप्रीम कोर्ट द्वारा कर्नाटक राज्य को तमिलनाड़ू को लगातार 10 दिनों तक 15,000 क्यूसेक पानी दिए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।

याचिका में अपील की गई है कि कर्नाटक प्रतिदिन 10,000 क्यूसेक पानी ही तमिलनाडू को दे सकता है।

चीफ जस्टिस टी एस ठाकुर की अध्यक्षता में कल शाम सुप्रीम कोर्ट में यह अपील दायर की गई थी।

Supremecourt

सुप्रीम कोर्ट

दायर याचिका में कहा गया है कि 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से तमिलनाडू राज्य को 10 दिन तक पानी देने का कहा गया है जिससे तमिलनाडू के किसान थोड़ी राहत पा सके। लेकिन कर्नाटक राज्य में इस फैसले को लेकर विरोध हो रहा है जिससे कि राज्य मे आज्रकता फैल  रही है। इसलिए पानी देने की मात्रा को कम किया जाएं।

कर्नाटक के वकील वी एन रघुपति ने कहा है आज रजिस्ट्री से पहले ही यह मामला बता दिया गया था। लेकिन कल सरकारी छुट्टी होने के बाद भी सुबह 10.30 बजे बैच इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बैठाई जाएगी।

याचिकाकर्ता का कहना है कि रोज 15,000 क्यूसेक  पानी छोड़ जाने से कर्नाटक को प्रतिदिन लगभग 500 करोड़ का नुकसान हो रहा है।

इसका साथ ही कहा कि इस फैसले के बाद आम जनता का सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है इसके साथ ही कई पुलिस के साथ भी कई समस्या पैदा हो चुकी है। इसके साथ ही बहुत सारी पब्लिक प्रॉपटी को भी नुकसान हो रहा है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button