भारत

बस लेन में कार-बाइक चलाने वालो पर होगी कार्रवाई

देश की राजधानी दिल्ली में बस लेन में कार-बाइक चलाने वालों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन लोगों पर 2000 रुपये का जुर्माना लगेगा।

दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने बड़ी सड़कों पर बस लेन बनाने के लिए दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। लेकिन उप राज्यपाल ने दिल्ली सरकार से दिल्ली यातायात पुलिस से औपचारिक चर्चा करने को कहा है।

brt-corridor

नजीब जंग ने दिल्ली सरकार से यातायात और सार्वजनिक व्यवस्था कायम रखना के लिए कहा है। बस लेन में माल वाहक वाहनों के चलने और आपात वाहनों के चलने में ढील की दी जा सकती है।

बस लेन बनाने के इस प्रस्ताव पर उप राज्यपाल नजीब जंग के दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण मांगने के तीन महीने बाद दिल्ली सरकार ने तीन जून को योजना में मामूली बदलाव के साथ इसे वापस भेज दिया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button