MP News: सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहनों को दिया राखी का तोहफा, रक्षाबंधन बनाने के लिए इतने रुपए खाते में डाले
सीएम शिवराज सिंह ने ऐलान करते हुए इस माह लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर और 100 रुपये में महीने भर बिजली देने की बात कही है।
MP News: सवा करोड़ महिलाओं के खाते में डाली राशि, सरकारी नौकरी की भर्तियों में 35 प्रतिशत बहनों को होगी नियुक्तियां
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल के भेल जंबूरी मैदान में लाडली बहन महाकुंभ को संबोधित करते हुए रक्षाबंधन मनाने के लिए महिलाओं के खाते में 250 रुपए डाले। साथ ही अब अपनी लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर और 100 रुपये में महीने भर बिजली देने की बात कही।
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सवा करोड़ लाडली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। उन्होंने बहनों को रक्षाबंधन मनाने के लिए राशि की व्यवस्था की, जिसमें सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी लाडली बहनों के खाते में ढाई-ढाई सौ रुपए की राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अक्टूबर महीने से लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे। सावन के इस महीने में महिलाओं को 450 रुपए में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा। ₹450 में हर महीने गैस सिलेंडर मिले इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा।
सवा करोड़ महिलाओं के खाते में डाली राशि
सीएम शिवराज ने सवा करोड़ बहनों को रक्षाबंधन का अविस्मरणीय तोहफा देकर सौगातों की झड़ी लगा दी है। इस सावन विशेष राखी के त्योहार पर कई स्पेशल गिफ्ट पाकर लाड़ली बहनें झूम उठी और गानों पर खूब थिरकी। बता दें सीएम ने ऐलान करते हुए इस माह लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर और 100 रुपये में महीने भर बिजली देने की बात कही है। सीएम शिवराज ने भगीरथी संकल्प लेते हुए कहा कि 5 साल में हर बहन को लखपति बनाएंगे।
Read more: MP News: सीएम शिवराज सिंह ने किया नया जिला बनाने की घोषणा, दूसरे चरण में होगा संजीवनी पथ का विकास
पुलिस सहित अन्य भर्तियों में 35 प्रतिशत बहनों को नियुक्तियां दी जायेगी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस सहित अन्य भर्तियों में 35 प्रतिशत बहनों को नियुक्तियां दी जायेगी। शिक्षकों के पदों पर 50 प्रतिशत बहनें नियुक्त होंगी। स्थानीय निकायों में एल्डरमैन और अन्य पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। बहनों और बेटियों को बेहतर शिक्षा का प्रावधान करते हुए बहनों की शिक्षण फीस शासन द्वारा दी जायेगी। बहनों का सम्मान सर्वोपरि है। यदि बहनें नहीं चाहेंगी तो किसी क्षेत्र में मदिरा की दुकान नहीं खुलेगी। इसके लिए आबकारी नीति में परिवर्तन किए जाएंगे।
नई पात्र बहनें भी होंगे लाभान्वित
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2.0 के तहत 21 से 22 वर्ष की 4 लाख 77 हजार से ज्यादा महिलाएँ योजना के लिए पात्र बनी है। एक लाख 26 हजार ट्रेक्टर स्वामी परिवार की महिलाओं को भी हर माह 1 हजार रूपये दिए जाएंगे। इन सभी बहनों को 10 सितंबर से 1000 रुपए का लाभ मिलेगा, वही अक्टूबर से खाते में 1250 रुपए आएंगे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com