भारत

MP Board Exam 2024 : 10वीं, 12वीं के छात्रों ने रजिस्ट्रेशन फीस में छूट देने की मांग, स्कूलों ने विभाग से लगाई गुहार

10वीं-12वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की थी जिसके बाद से छात्रों से लेट फीस वसूली जा रही है। जिसको लेकर छात्र और अविभावक पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है, जिसके चलते उन्होंने इसमें छूट देने की गुहार लगाई है।

MP Board Exam 2024 : 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस बनी मुसीबत, कम करने की मांग

10वीं-12वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की थी जिसके बाद से छात्रों से लेट फीस वसूली जा रही है। जिसको लेकर छात्र और अविभावक पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है, जिसके चलते उन्होंने इसमें छूट देने की गुहार लगाई है।

स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन फॉर्म –

मध्य प्रदेश की ओर से प्रतिवर्ष राज्य में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल, बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना जरुरी होता है। इस वर्ष बोर्ड की ओर से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि 1 जुलाई से 30 सितंबर तक तय की गयी थी जो अब समाप्त हो चुकी है। इसके बाद अब स्टूडेंट्स से रजिस्ट्रेशन के लिए लेट फीस ली जा रही है, जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है।

Read more: Bollywood Stars: इन सितारों ने एक्टिंग के लिए बीच में छोड़ी पढ़ाई, जानें कौन कौन हैं शामिल

भारी लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन –

 जिन स्टूडेंट्स ने 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएं है, उनके लिए तो 100 रुपये लेट फीस के साथ 15 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते है। लेकिन इस 15 अक्टूबर के बाद जिन स्टूडेंट्स ने फार्म नही भरा, उससे  मोटी फीस वसूली की जाएगी। अब बोर्ड ने 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक छात्रों से लेट फीस के रूप में 2000 रुपये, 1 से 15 नवंबर तक लेट फीस 5000 रुपये और 16 नवंबर के बाद छात्र-छात्राओं से 10 हजार रुपये लेट फीस ली जाएगी। अब इसको लेकर छात्र और उनके अविभावकों को अतिरिक्त बोझ पड़ने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी परेशानी के कारण स्टूडेंट्स और अविभावकों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट देने की गुहार लगाई है क्योंकि रजिस्ट्रेशन फीस के रूप मे स्टूडेंट्स से 1200 रुपये पहले ही लिए जा रहे हैं। अब इसमें अगर लेट फीस भी जुड़ जाएगी तो छात्रों और अविभावकों पर बहुत अधिक भार  पड़ेगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button