भारत

Monsoon Update: उत्तर बिहार में उमस भरी गर्मी का दौर जारी, मानसून की स्थिति हुई कमजोर

मानसून को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। दिल्ली के बाद अब यूपी में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। पिछले करीब 10 दिनों से उमस भरी गर्मी से अब राहत मिलने की उम्मीद है। आईएमडी ने अगले 48 घंटे में यूपी के इन जिलों में लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Monsoon Update: राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी


Monsoon Update: मानसून को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। दिल्ली के बाद अब यूपी में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। पिछले करीब 10 दिनों से उमस भरी गर्मी से अब राहत मिलने की उम्मीद है। आईएमडी ने अगले 48 घंटे में यूपी के इन जिलों में लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है। IMD ने पूरब से लेकर पश्चिम तक अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले करीब 10 दिनों से उमस भरी गर्मी ने पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 जुलाई यानी आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में मौसम की फुहारे पड़ सकती हैं। अगले 48 घंटे में लगातार तीन दिनों तक नॉनस्टॉप भारी बारिश का आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में 29, 30, 31, जुलाई से लगातार दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।

वहीं पूरे बिहार में मानसून की स्थिति कमजोर

पूरे बिहार में मानसून की स्थिति कमजोर है। कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी होकर रह जा रही है। वहीं आने वाले तीन से चार दिनों में भी गर्मी और उमस का दौर तो जारी रहेगा ही साथ ही बारिश भी न के बराबर होने वाली है। ऐसे में मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी सुझाव जारी किए हैं।

उत्तर बिहार में उमस भरी गर्मी का दौर जारी

प्रदेश में मानसून के कमजोर होने का असर उत्तर बिहार के मौसम पर पड़ने लगा है। आने वाले तीन से चार दिनों में बारिश की संभावना नहीं के बराबर है। ऐसे में उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले तीन से चार दिनों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। वहीं अगले चार से पांच दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा। न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इस अवधि में पुरवा चलेगी। इसकी रफ्तार 15 किमी प्रति घंटे हो सकती है।

Read More: Weather Update: दिल्ली के इन इलाकों में हुई भारी बारिश, मौसम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एजवाइजरी

अगले 24 घंटों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होगी

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अनुसार अगले एक हफ्ते तक मानसून प्रदेश में एक्टिव रहेगा। वहीं, पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर व पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा हुई। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के भी कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अनेक स्थानों पर 29 से 31 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम व तेज बारिश हो सकती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button