भारत

Monsoon: आज दिल्ली-NCR में गरजने के साथ बरस सकते हैं बादल, 21 से 23 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी

आईएमडी ने रिपोर्ट जारी कर बताया कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के कई जिलों में गुरुवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं, दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, यानी की आज भी हल्की बारिश की संभावना है। बतातें चलें कि बुधवार को दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई थी।

Monsoon: मध्य प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा राजस्थान का वेदर


Monsoon: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से रेज और ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा है, तो वहीं देश की राजधानी में दिल्ली में रुक-रुक हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। गुरुवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में छींटपुट बारिश हो सकती है, लेकिन पूरे एनसीआर में अभी लोगों को उमस से कोई राहत नहीं दिख रही है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अभी मानसून का झुकाव दक्षिण के तरफ ज्यादा हैं, जिसके वजह से केरल, कार्नाटक, आंध्रप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट जारी करना पड़ गया है।

दिल्ली के मौसम का हाल

दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार के दिन हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि तापमान बुधवार के दिन सामान्य से अधिक रहा। जिस कारण लोगों को उमस के कारण गर्मीका सामना करना पड़ा। वहीं लोगों की निगाहें अब मूसलाधार बारिश का इंतजार कर रही है। मौसम विभाग ने बीते बुधवार को दिन के समय दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश का संभावना जताई थी, लेकिन लोगों के हाथ सिर्फ निराशा ही लगी। लोगों को पूरे दिनभर उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अलग-अलग इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है।

21 से 23 जुलाई तक येलो अलर्ट

मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं शुक्रवार और शनिवार के दिन हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके बाद 23 जुलाई तक बारिश के तेजी से आने के आसार है। मौसम विभाग ने 21 से 23 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। क्योंकि मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी के भी आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन तक अधिकतम तापमान 36-37 डिग्री के सेल्सियस रहने का अनुमान है।

यूपी में अगले 72 घंटे मूसलाधार बारिश का अलर्ट

बुधवार को उत्तर प्रदेश में बादलों का लुका छुपी का खेल चलता रहा। हालांकि इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर गुड न्यूज दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे बाद यूपी में फिर मॉनसून दस्तक देने वाला है। जिसके बाद अगले तीन दिनों तक पूरे उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश होगी। वहीं आज उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने के साथ ही बिजली भी चमक सकती है। मौसम विभाग के अनुसार खासकर पूर्वी यूपी में आज और कल बारिश की फुहारें पड़ सकती हैं।

राजस्थान में कैसा रहेगा वेदर

स्काइमेट वेदर कि रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है और यह ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। मानसून की लाइन जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, मंडला, गोपालपुर और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के मध्य से होकर गुजर रही है। इसलिए राजस्थान और मध्यप्रदेश के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

मध्य प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया कि फिलहाल मौसम की जो स्थिति देखने को मिल रही है, उसके हिसाब से आज अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। उन्होंने आगे बताया कि राज्य से होकर गुजर रही ट्रफ लाइन, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया एक्टिव हैं। ये तीनों सिस्टम मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का स्ट्रांग सिस्टम बना रहे हैं। अगले 5 दिनों तक मध्य प्रदेश में भारी बारिश होगी। जिसके कारण मध्य प्रदेश के सभी 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Read More: Hindi News Today: पीएम मोदी आज भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, नीट-यूजी 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई आज

24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, गुजरात, तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी बारिश संभव है। विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों, बिहार और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। झारखंड, ओडिशा, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, रायलसीमा, तमिलनाडु, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश संभव है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button