इन्फिनिटी फोरम 2.0 को संबोधित करेंगे आज मोदी, अमित शाह करेंगे महाराष्ट्र का दौरा, इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर : Hindi News Today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल थॉट लीडरशिप प्लेटफॉर्म-इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे।
नेता सोनिया गांधी के जन्मदिन पर लोगों ने बधाई, प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की तैयारी की बढ़ी रफ्तार : Hindi News Today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल थॉट लीडरशिप प्लेटफॉर्म-इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे।
ग्लोबल थॉट लीडरशिप प्लेटफॉर्म-इन्फिनिटी फोरम –
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 9 दिसंबर यानी आज 2023 को प्रात: 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फिनटेक से संबंधित ग्लोबल थॉट लीडरशिप प्लेटफॉर्म-इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित कर रहे है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। यह फोरम एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां दुनिया भर से प्रगतिशील विचार, गंभीर समस्याएं, नवीन प्रौद्योगिकियों की तलाश की जाती हैं,और उन पर चर्चा की जाती है। इसके साथ ही समाधानों और अवसरों में विकसित किया जाता हैं। इन्फिनिटी फोरम का यह दूसरा संस्करण वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के पूर्ववर्ती कार्यक्रम के रूप में भारत सरकार के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण आईएफएससी और गिफ्ट सिटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
Prime Minister Shri @narendramodi will virtually address the second edition of Infinity Forum, a global thought leadership platform on FinTech, at 10:30 AM on 9th December 2023.
Watch Live:
📺https://t.co/ZFyEVlesOi
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV… pic.twitter.com/dkh151BujU— BJP (@BJP4India) December 8, 2023
इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण का विषय
‘गिफ्ट-आईएफएससी: नर्व सेंटर फॉर न्यू एज ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज’ है, जिसे निम्नलिखित तीन ट्रैक के माध्यम से सामंजस्य किया जा रहा है।
प्लीनरी ट्रैक – नए दौर के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र का निर्माण किया जाएगा।
ग्रीन ट्रैक – मेकिंग अ केस फॉर अ “ग्रीन स्टैक” होगें।
सिल्वर ट्रैक – ‘लॉन्ग वीटी फाइनेंस हबऐट गिफ्ट-आईएफएससी प्रत्येक ट्रैक में एक वरिष्ठ उद्योगपति द्वारा इन्फिनिटी टॉक तथा भारत और दुनिया भर में वित्तीय क्षेत्र के उद्योग विशेषज्ञों और व्यवसायियों के एक पैनल द्वारा चर्चा शामिल होगी, जो व्यावहारिक अंतर्दृष्टि और कार्यान्वयन योग्य समाधान प्रदान करेगी। और इस
फोरम में 300 से अधिक सीएक्सओ की भागीदारी होगी। इसमें भारत तथा अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी सहित 20 से अधिक देशों के वैश्विक दर्शकों की मजबूत ऑनलाइन के जरिए इनकी भागीदारी होगी। इस कार्यक्रम में विदेशी विश्वविद्यालयों के कुलपति और विदेशी दूतावास के प्रतिनिधि भी शामिल हुए है।
#WatchLive | Prime Minister @narendramodi
addresses 2nd edition of Infinity Forum, a global thought leadership platform on FinTech.The theme of 2nd edition of Infinity Forum is ‘GIFT-IFSC: Nerve Centre for New Age Global Financial Services’,
Link 🔗 https://t.co/X7Prrm97ib… pic.twitter.com/8SQfdPUNWG
— DD India (@DDIndialive) December 9, 2023
अमित शाह का महाराष्ट्र का दौरा –
गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। यहां वह गढ़चिरौली में एक इस्पात परियोजना का उद्घाटन करेंगे। और इसके बाद 9 दिसंबर को अमित शाह यानी कल नागपुर में राज्य के सबसे बड़े रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि अमित शाह शनिवार की सुबह लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड की डायरेक्ट रेड्यूस्ड आयरन योजना का उद्घाटन करने के लिए गढ़चिरौली के लिए उड़ान भरेंगे। यह परियोजना माओवादी इलाकों में आने वाली पहली बड़ी परियोजना है। इसके बाद 9 दिसंबर को शाह यानी कल नागपुर में राज्य के सबसे बड़े रोजगार मेले का उद्घाटन भी करेंगे।
सोनिया गांधी आज 77वां जन्मदिन –
भारतीय राजनीति की सबसे प्रमुख नामों में से एक नाम सोनिया गांधी का है। सोनिया गांधी आज 77वां जन्मदिन है। इसी बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर सोनिया गांधी को बर्थडे पर विश किया और लिखा श्रीमती सोनिया गांधी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले। सोनिया का जन्म 9 दिसंबर, 1946 को इटली में हुआ था। नेहरू-गांधी परिवार के वंशज राजीव गांधी से विवाह करने के बाद उनका जीवन बिल्कुल अलग हो गया। हालांकि, सोनिया गांधी शुरू में सक्रिय राजनीतिक भागीदारी से दूर रहीं, लेकिन भाग्य ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा था।
“May she be blessed…”: PM Modi extends birthday wishes to Sonia Gandhi
Read @ANI Story | https://t.co/hjsBrJK6dz#PMModi #SoniaGandhi #birthday pic.twitter.com/fh9C16uFIH
— ANI Digital (@ani_digital) December 9, 2023
राम मंदिर निर्माण में तेजी –
राम मंदिर निर्माण का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके पहले ही निर्माणाधीन मंदिर को पूरी तरह तैयार किया जाना है। जून में छत निर्माण पूर्ण किया जाना है। इसी माह में मंदिर में दरवाजे लगाने फर्श पर मार्बल लगाने सहित कई अन्य कार्य प्रारंभ होंगे। दिसंबर तक परिसर में यात्री सुविधा केंद्र, सड़कें, लाइट, सीवर, पानी, शौचालय व विद्युत स्टेशन निर्माण भी पूर्ण होना है। हालांकि इसी माह से ही मंदिर के प्रथम तल का निर्माण शुरू हो जाएगा।
राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है। 22 जनवरी को भव्य मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रस्तावित किया गया है। इसलिए मंदिर निर्माण के समानांतर ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके लिए प्राण प्रतिष्ठा समिति का गठन किया गया है। इसमें दस सदस्य होंगे जिसमें ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, डॉ.अनिल मिश्र, संघ के पूर्वी क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज सहित कई प्रतिष्ठित जन शामिल किए गए है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com