भारत

कश्मीर की हिंसा पर पीएम मोदी की बैठक, कहा ‘बुरहान आतंकी था, उसे नेता न बनाएं’

जम्मू-कश्मीर में घट रहे हिंसक प्रदर्शन को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपेन 7 आरसीआर में एक अहम बैठक की। यह अहम बैठक पूरे दो घें तक चली। इस बैठक में मोदी के साथ-साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, अरूण जेटली और सुषमा स्वराज समेत कई मंत्री और अला अधिकारी शामिल हुए थे।

कश्मीर की हिंसा पर पीएम मोदी की बैठक, कहा ‘बुरहान आतंकी है नेता न बनाएं’

मोदी ने बैठक के दौरान राज्य में शांति बनाए रखने और राज्य सरकार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। मोदी ने कहा, “इस संकट की स्थिति में हम कश्मीर के साथ हैं, लेकिन महबूबा मुफ्ती को आगे आकर अब कड़े कदम उठाने चाहिए। बुरहान वानी जैसे किसी भी आतंकी को इतनी शहादत नही देनी चाहिए।”

मोदी ने साफ कहा कि बुरहान वानी एक आतंकवादी था, उसे बड़ा नेता व हीरो न बनाया जाए।

आपोक बता दें, शुक्रवार की रात हिजबुल के कथित कमांडर बुरहान वानी को मार गिराया गया था, इसके बाद से ही राज्य में विरोध प्रदर्शन व हिंसक गतिविधियां हो रही है।

Back to top button