भारत

अब पड़ोसी देश भी सुनेंगे पीएम मोदी की ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ अब पड़ोसी देश तक भी पंहुच सकेगी। जी हां, आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाला प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम अब बांग्लादेश में भी अनुवाद करके प्रसारित किया जाएगा।

अब पड़ोसी देश भी सुनेंगे पीएम मोदी की ‘मन की बात’
पीएम मोदी मन की बात

यही नही ‘मन की बात’ सुनने के साथ-साथ बंग्लादेशी लोग पीएम मोदी से अपने मन के सवाल भी कर सकेंगे और अपने संदेश मोदी तक पंहुचा सकेंगे, जोकि रेडियो पर प्रसारित किया जाएगा।

आपको बता दें, यह पहली बार होगा कि किसी देश के नागिरक अपने पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री के विचार सुनेंगे। इससे कोशिश यह रहेगी कि बांग्लादेश और भारत के रिश्ते भी मधुर बने रहे।

प्रसार भारती के चीफ एग्जिक्यूटिव अफसर जवाहर सरकार ने बताया, “यह बांग्लादेश के लिए आकाशवाणी की पहली बड़ी कोशिश है। बांग्लादेश से टैलेंट और नॉलेज को हासिल करने के लिए आकाशवाणी की स्पेशल बांग्ला सर्विस को अपग्रेड किया जा रहा है।”

Back to top button