भारत

पीएम मोदी की पांच देशों की यात्रा आज से शुरू

पीएम मोदी आज से अपनी पांच देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। मोदी ने इसी जानकारी ट्विटर पर भी दी है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत के साथ इन देशों का व्यापार, उर्जा और सुरक्षा सहयोग को विस्तार देना तथा संबंधो को नई गति प्रदान करना है। मोदी भारत के पहले पीएम है जो दो साल में दो बार खाड़ी देश की यात्रा पर गए हैं।

यात्रा की शुरूआत अफगनिस्तान से की जाएंगी। उसके बाद कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और अंत में मैक्सिको जाएंगे।

pm modi five dys tour

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा के लिए रवाना

आज अफगनिस्तान में पीएम पहले हेरात शहर के सलमा डैम जिसका अब नाम बदलकर भारत-अफगान मित्रता सेतू रखा गया है उसका उद्धाटन करेंगे। इसके बाद डॉ अशरफ घनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

इस बार की पांच दिन की यात्रा में पीएम का सबसे ज्यादा फोक्स एनएसजी की सदस्यता लेने पर ज्यादा जोर देंगे। जिसके लिए उन्होंने बाकी देशों से सर्मथन के लिए बातचीत भी की है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button