भारत

केंद्र की ओर से भेजी गई वॉटर ट्रेन को लौटाने के बाद अब 10,600 करोड़ रूपयों की मांग कर रही यूपी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में सूखा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस बैठक में शामिल हुए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बुंदेलखंड पानी संकट को दूर करने के लिए जब केंद्र ने वॉटर ट्रेन भेजी थी, तब अखिलेख यादव ने पानी लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि बुंदेलखंड की हालत महाराष्ट्र के लातूर जैसी नही है।

नई दिल्ली बैठक
नई दिल्ली बैठक

Source

आज अखिलेश यादव ने सूखे से निपटने के लिए केंद्र सरकार से 10,600 करोड़ रूपयों की आर्थिक मांग की है। यही नही इसके अलावा 10,000 टैंकर और 5,000 हैंडपंप की भी मांग की गई है।

आपको बते दें, यूपी के 75 जिलों में से 55 जिले सूखा संकट से प्रभावित हैं। जिसमें बुंदेलखंड के ही 7 जिले शामिल हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button