भारत

पलायन दुखदयी और परेशान करने वाली बात है- मोहन भागवत

यूपी के कथित कैराना पलायन के बारे में आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि इस प्रकार की घटना ‘दुखदयी और परेशान’ करने वाली है।

जोधपुर में आयोजित हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव के दौरान भागवत ने कहा है कि हिंदूओं के पलायन को सरकार को रोकना चाहिए। साथ ही भागवत ने कहा कि वहां की सरकार को लोगों के मन से निराशा को दूर करनी चाहिए, उन्हें लोगों को बताना चाहिए कि वह उनकी धरती हमारी है ये देश मेरा है।

rss

मोहन भागवत

यह सारी बातें भागवत ने कैराना के नाम के जिक्र के बिना ही कहीं थी। लेकिन इतना जरूर कहा कि इस प्रकार की खबरें से मन उद्वेलित हो जाता है।

उन्होंने साथ ही कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में विस्थापन की खबरें दुखदायी है परेशान करने वाली है यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोगों के मन से इस तरह की निराश करने वाली बातों को दूर करें।

यह सब भागवत ने हिंदू साम्राज्य दिवस के मौके पर लाल सागर इलाके में स्थित आदर्श विद्या मंदिर में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा है। यह दिवस नरेश छत्रपति शिवाजी के राजतिलक के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button