भारत

MiG-29 Crash: राजस्थान में फाइटर जेट हादसे का हुआ शिकार, सुरक्षित बचा पायलट 

राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार रात भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी गड़बड़ी के कारण क्रैश हो गया। हालांकि, पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

MiG-29 Crash: हादसे पर भारतीय वायुसेना ने दी ये खास जानकारी, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के भी दिए गए आदेश


MiG-29 Crash: राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। कवास इलाके के पास भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन मिग-29 (MIG-29 fighter Crashed) क्रैश हो गया। हालांकि इस हादसे में पायलट की जान नहीं गई और वह पूरी तरह से सुरक्षित है। फाइटर प्लेन क्रैश होने की सूचना मिलते ही नागाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य में जुट गई। चूंकि फाइटर प्लेन में भयानक आग लगी हुई थी, तो पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वायुसेना की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि हादसे में पायलट सुरक्षित है।

खतरनाक तरीके से उठ रही आग की लपटें

वीडियो में आप देख सकते हैं कि फाइटर जेट मिग-29 के क्रैश होने के बाद खतरनाक तरीके से आग की लपटें उठ रही है। फाइटर प्लेन में भयानक आग लगी हुई थी। पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद फाइटर प्लेन में लगी आग पर काबू पाया।

जानिए भारतीय वायुसेना ने दी ये खास जानकारी

भारतीय वायुसेना ने मिग-29 फाइटर जेट के क्रैश होने पर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि विमान में कुछ तकनिकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद यह हादसे का शिकार हो गया है। वहीं इस हादसे में पायलट सुरक्षित विमान से समय रहते बाहर आ गया, जिससे उनकी जान बाख गई है। किसी भी तरह की जान माल का नुक्सान नहीं हुआ है।

Read More: New Traffic Rule: 1 सितंबर से बदल गए ट्रैफिक के ये नियम, बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए लिया गया फैसला

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के दिए गए आदेश

इंडियन एयर फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए हादसे की पुष्टि की है। “इंडियन एयरफोर्स ने पोस्ट में बताया है कि सेक्टर में नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान, IAF के मिग-29 में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।”

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button