भारत

Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो वायरल, सरकार ने जारी किया आदेश

मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बताया गया कि महिलाओं के साथ ज्यादती की जा रही है और महिलाएं बंधक बनी हुई हैं।

Manipur Violence: अक्षय कुमार ने मणिपुर मामले पर जताया दुख

Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बताया गया कि महिलाओं के साथ ज्यादती की जा रही है और महिलाएं बंधक बनी हुई हैं।

मणिपुर पिछले 3 महीनों से जातीय हिंसा की चपेट में है। वहीं, इन दिनों मणिपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिससे इलाको में काफी तनाव फैल गया है। जानकारी के अनुसार ये वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है। जिसमें एक समुदाय की महिलाओं को दूसरे पक्ष द्वारा निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया जा रहा है।

अधिकारियों का बयान

अधिकारियों का कहना है कि यह वीडियो आईटीएलएफ के गुरुवार को होने वाले प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले प्रसारित किया जा रहा था। ये वीडियो इस वजह से वायरल किया जा रहा है, ताकि उस समुदाय की दुर्दशा को उजागर किया जा सके।

इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स के प्रवक्ता ने बताया कि यह वीडियो कांगपोकपी जिले का बताया जा हा है। इस वीडियो में दो महिलाओं को निर्वस्त्र अवस्था में दर्शाया गया है। महिलाओं को बंधक बना रखा है, तथा उनके साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है। महिलाएं मदद की गुहार लगा रही है।

Read more: Delhi Girl Horrific Incident Update: अंजलि मौत मामले में आयें कई नए मोड़, हुआ इन बातों का खुलासा

उन्होंने बताया कि अपराधियों ने इस वीडियो को बनाने के बाद वायरल भी कर दिया है। इससे इन निर्दोष महिलाओं द्वारा झेली गई भयावह यातना कई गुना बढ़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अक्षय कुमार ने जताया दुख

अभिनेता अक्षय कुमार ने मणिपुर मामले पर ट्वीट कर कहा, मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, घृणा हुई। मुझे उम्मीद है कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई दोबारा ऐसी खौफनाक हरकत करने के बारे में न सोचे।

पुलिस का बयान

वायरल वीडियो पर मणिपुर पुलिस ने बयान जारी किया है। पुलिस ने कहा है कि 4 मई, 2023 को दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वायरल वीडियो मामले में नोंगपोक सेकमाई पुलिस थाने (थौबल जिला) में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या आदि का मामला दर्ज किया गया था. जांच शुरू कर दी गई है। राज्य पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास कर रही है।

Read more: Crime Against Women: पांच दिन पांच घटनाएं, क्यों देश की बेटियां निशाने पर

केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश

केंद्र सरकार की ओर से ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निर्देश जारी करते हुए मणिपुरी महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वायरल वीडियो को शेयर करने से रोकने को कहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भारतीय कानूनों का पालन करना अनिवार्य है, क्योंकि मामले की अभी जांच चल रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button